Hindi Newsऑटो न्यूज़Corona COVID 19 Impact Hero Motocorp announce to close plants from 22 april to 1st may

कोरोना का कहर! Hero Motocorp का सभी फैक्ट्रियों में कामकाज बंद करने का ऐलान

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश भर बढ़ता जा रह है, संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में अपने कारखानों में...

Ashwani Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 April 2021 05:45 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश भर बढ़ता जा रह है, संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में अपने कारखानों में कामकाज बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि, ये फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 


हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा कि, 22 अप्रैल से लेकर आगामी 1 मई तक कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स इत्यादि को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार सभी प्लांट और ग्लोबल सेंटर चार दिन तक बंद रहेंगे और यह बंदी स्थानीय जरूरतों के अनुसार की जाएगी। इतना ही नहीं, इस अस्थाई शटडाउन में कंपनी के ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेंगे। बता दें कि, हीरो मोटोकॉर्प देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसने अस्थायी शटडाउन की घोषणा की है, यहां तक देश की सरकार ने भी लॉकडाउन से बचने की कवायद की है। 


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, 1000Km की रेंज और कीमत है इतनी

सेल्स वाल्यूम के हिसाब से हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। हीरो मोटोकॉर्प के कुल 6 प्लांट हैं, जो 
हरिद्वार, धारूहेड़ा, गुड़गांव, नीमराना, वडोदरा और चित्तूर में स्थित है। इन प्लांट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता 11.6 मिलियन यूनिट है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प में 8,599 स्थायी कर्मचारी और 21,091 अस्थायी या संविदात्मक कर्मचारी कार्यरत हैं। 


कंपनी का कहना है कि इससे मांग को पूरा करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस शटडाउन से होने वाले नुकासा की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी। हाल ही में कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी 10 करोड़वीं बाइक का प्रोडक्शन किया था, जिसके बाद कंपनी ने अपने कुछ मॉडलों के खास मिलियन एडिशन को बाजार में उतारा था। 

ऐप पर पढ़ें