Hindi NewsAuto NewsComparison of Maruti Dzire with Ford Aspire Facelift

मारूति डिजायर की तुलना फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से

फोर्ड ने हाल ही में फेसलिफ्ट एस्पायर को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.55 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर से...

मारूति डिजायर की तुलना फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 12 Oct 2018 11:16 PM
हमें फॉलो करें

फोर्ड ने हाल ही में फेसलिफ्ट एस्पायर को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.55 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर से है। cardekho.com के अनुसार, यहां हमने कई मोर्चों पर फोर्ड एस्पायर के वेरिएंट की तुलना मारूति डिजायर के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

2018 Ford Aspire Facelift vs Maruti Dzire: Variants Comparison

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

2018 Ford Aspire Facelift vs Maruti Dzire: Variants Comparison

डीज़ल

2018 Ford Aspire Facelift vs Maruti Dzire: Variants Comparison

फोर्ड एस्पायर एम्बिएंट Vs मारूति डिजायर एलएक्सआई, एलडीआई

  पेट्रोल डीज़ल
फोर्ड एस्पायर 5.55 लाख रूपए 6.45 लाख रूपए
मारूति डिजायर 5.60 लाख रूपए 6.58 लाख रूपए
  • कॉमन फीचर: मैनुअल एसी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एबीएस, ईबीडी और ड्यूल एयरबैग
  • फोर्ड एस्पायर के अतिरिक्त फीचर: रियर फॉग लैंप्स, डे-नाइट आईआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट और रियर पार्किंग सेंसर
  • मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: एलईडी टेल लाइटें, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट और पीछे वाले दरवाजों पर बोटल होल्डर

Ford Aspire

फोर्ड एस्पायर ट्रेंड प्लस Vs मारूति डिजायर वीएक्सआई, वीडीआई

  पेट्रोल डीज़ल
फोर्ड एस्पायर 6.39 लाख रूपए 7.29 लाख रूपए
मारूति डिजायर 6.48 लाख रूपए 7.46 लाख रूपए
  • कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): बॉडी कलर डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे (इंडिकेटर के साथ), व्हील कवर, सेंट्रल लॉकिंग, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, पैसेंजर साइड वेनिटी मिरर, डे-नाइट आईआरवीएम, ऑल पावर विंडो, टेकोमीटर, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, स्टीयरिंग माउंटेड क्लाइमेट कंट्रोल बटन, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बूट लैंप्स
  • फोर्ड एस्पायर के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट फॉग लैंप्स, पावर फोल्डेबल बाहरी शीशे, रियर डिफॉगर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: क्रोम फिनिशिंग वाली फ्रंट ग्रिल, रिमोट की-लैस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट और एक्सेसरी सॉकेट

Maruti Dzire

फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम प्लस Vs मारूति डिजायर जेडएक्सआई, जेडडीआई

  पेट्रोल डीज़ल
फोर्ड एस्पायर 7.24 लाख रूपए 8.14 लाख रूपए
मारूति डिजायर 7.10 लाख रूपए 8.08 लाख रूपए
  • कॉमन फीचर: क्रोम फिनिशिंग वाली फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, 15 इंच अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर एक्सेसरी सॉकेट और स्पीड सेंसिंटिव डोर लॉक
  • फोर्ड एस्पायर के अतिरिक्त फीचर: एंडॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वॉइस कमांड सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट, इमरजेंसी असिस्टेंस और छह एयरबैग
  • मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: ट्विटर और लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील

Maruti Dzire

फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम प्लस एटी Vs मारूति डिजायर जेडएक्सआई प्लस एजीएस

  पेट्रोल
फोर्ड एस्पायर 8.49 लाख रूपए
मारूति डिजायर 8.47 लाख रूपए

Ford Aspire

  • कॉमन फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो हैडलैंप्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • फोर्ड एस्पायर के अतिरिक्त फीचर: रेन सेंसिंग वाइपर, इमरजेंसी असिस्ट, साइड और सर्टेन एयरबैग, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस)
  • फोर्ड एस्पायर के अतिरिक्त फीचर: एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ

ऐप पर पढ़ें