Hindi Newsऑटो न्यूज़Compact SUV Sales 2022 Creta Dominate Seltos Kushaq Taigun Vitara Astor Hyryder

लोगों ने इस SUV को किया सुपरहिट; इसने सेल्टॉस, कुशाक, टाइगन, विटारा, एस्टर, हाइराइडर को पीछे छोड़ा

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पिछले साल हुंडई क्रेटा का दबदबा देखने को मिला। जनवरी से दिसंबर, 2022 तक ये SUV जमकर बिकी। ये हुंडई के लिए भी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।

लोगों ने इस SUV को किया सुपरहिट; इसने सेल्टॉस, कुशाक, टाइगन, विटारा, एस्टर, हाइराइडर को पीछे छोड़ा
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 03:13 PM
हमें फॉलो करें

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पिछले साल हुंडई क्रेटा का दबदबा देखने को मिला। जनवरी से दिसंबर, 2022 तक ये SUV जमकर बिकी। ये हुंडई के लिए भी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। वहीं, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसमें किआ सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर जैसी गाड़ियों को बहुत पीछे छोड़ दिया। क्रेटा की सालभर में 140,895 यूनिट बिकीं। वहीं, इसके पास अपने सेगमेंट का 40.57% मार्केट शेयर रहा। दूसरी तरफ किआ सेल्टॉस की 101,479 यूनिट बिकीं। इसके पास 29.22% मार्केट शेयर रहा। किआ भी हुंडई की सिस्टर कंपनी है। इन दोनों मॉडल के पास अपने सेगमेंट का कुल 70% मार्केट शेयर रहा।

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के अलावा टॉप-3 में शामिल होने वाला तीसरा मॉडल स्कोडा कुशाक है। पिछले साल कुशाक की 26,666 यूनिट बिकीं। जबकि, 23,872 यूनिट की सेल्स के साथ फॉक्सवैगन टाइगन नंबर-4 पर रही। वहीं, मारुति की ऑल न्यू ग्रैंड विटारा पांचवें नंबर पर रही। हालांकि, कंपनी ने इसकी सेल्स सिंतबर से शुरू की थी। यानी उसकी सेल्स के आंकड़े सिर्फ 4 महीने के ही हैं। एमजी एस्टर की 19,063 यूनिट बिकीं। वो 6वें स्थान पर रही। इसी तरह, टोयोटा हाइराइडर की 11,864 यूनिट बिकीं। इसकी सेल्स भी सितंबर से शुरू हुई थी। कुल मिलाकर पिछले साल इस सेगमेंट में 347,264 गाड़ियां बिकीं।

पिछले साल कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा इस कदर हावी रहा कि हर महीने इसकी 11,741 यूनिट बिकीं। अपने सेगमेंट की ये एकमात्र ऐसी SUV भी है जिसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट हर महीने बिकीं। इसके अलावा किआ सेल्टॉस की हर महीने औसतन 8457 यूनिट बिकीं। इसी तरह, स्कोडा कुशाक की औसतन 2222 यूनिट, फॉक्सवैगन टाइगन की औसतन 1989 यूनिट, मारुति ग्रैंड विटारा की औसतन 5856 यूनिट, एमजी एस्टर की औसतन 1589 यूनिट और टोयोटा हाइराइडर की औसतन 2966 यूनिट बिकीं।

क्रेटा को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
देश के अंदर मिलने वाली सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा भी शामिल है। ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान इस SUV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। क्रैश टेस्ट के दौरान कार को फ्रंट और साइड से टक्कर मारकर सेफ्टी चेक की गई है। साथ ही, इसका AEB इंटर-अर्बन टेस्ट, AEB सिटी टेस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन टेस्ट भी किया गया। इस SUV के स्टैंडर्ड वैरिएंट में डुअल एयरबैग मिलते हैं। जबकि ट्रिम लेवल पर इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग्स मिलते हैं।

>> एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट के दौरान इसे फ्रंटल इम्पैक्ट के लिए 15.61 पॉइंट, साइड इम्पैक्ट के लिए 7.10 पॉइंट और हेड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के लिए 5.07 पॉइंट मिले। इस तरह इसने कुल 27.78 पॉइंट हासिल किए। 

>> चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट के दौरान इसे डायनामिक टेस्ट में 21.50 पॉइंट, व्हीकल बेस्ड में 7.00 पॉइंट, इंस्टॉलेशन में 10.80 पॉइंट और चाइल्ड डिटेक्शन के लिए 0.37 पॉइंट मिले। इस तरह इसने कुल 39.67 पॉइंट हासिल किए।

>> सेफ्टी असिस्ट के लिए इसे इफेक्टिव ब्रेकिंग एंड एवोडिएंस के लिए 6.00 पॉइंट, सीट बेल्ट रिमायंडर के लिए 3.00 पॉइंट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के लिए 3.19 पॉइंट और एडवांस सेट्स के लिए 2.60 पॉइंट मिले। इस तरह इसे कुल 14.79 पॉइंट मिले।

>> मोटरसाइकिल सेफ्टी के लिए इसे ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के लिए 5.07 पॉइंट, रियर विजुलाइजेशन के लिए 0.00 पॉइंट, हेडलाइट के लिए 1.07 पॉइंट, पडेस्ट्रीअन के लिए 2.00 पॉइंट और एडवांस्ड MST के लिए 1.00 पॉइंट मिले। इस तरह इसे कुल 9.14 पॉइंट मिले।

ऐप पर पढ़ें