Hindi Newsऑटो न्यूज़Car sales in august Nissan india recorded 300 year on year growth

Car sales: अगस्त में इस कंपनी ने मचाई धूम, कार बिक्री में 300% की ग्रोथ

फेस्टिव सीजन से पहले अगस्त 2021 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में सुधार देखने को मिल रहा है। टॉप 15 कार मेकर्स को देखें तो पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 2.6 लाख यूनिट्स रही, जो अगस्त 2020 में बेची...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Sep 2021 04:45 PM
हमें फॉलो करें

फेस्टिव सीजन से पहले अगस्त 2021 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में सुधार देखने को मिल रहा है। टॉप 15 कार मेकर्स को देखें तो पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 2.6 लाख यूनिट्स रही, जो अगस्त 2020 में बेची गई 2.34 लाख गाड़ियों से 11 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले सेल में 11 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज हुई है। अगस्त में सबसे बड़ा उलटफेर निसान मोटर्स ने किया, जिसने पिछले साल के मुकाबले 296.17 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 

बुक हो गईं 60,000 से ज्यादा Magnite
अगस्त महीने में निसान इंडिया ने कुल 3209 गाड़ियों की बिक्री की है। जबकि पिछले साल अगस्त 2020 में निसान की सिर्फ 810 यूनिट्स ही बिकी थीं। यानी कुल 2,399 गाड़ियों के अंतर के साथ कंपनी ने सालाना दर से करीब 300 फीसदी की ग्रोथ की है। कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite का रहा है। कंपनी की मानें तो जब से इस एसयूवी को लॉन्च किया गया है तब से इसकी 60,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुक हो चुकी हैं। अगस्त में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में निसान 11 वें पायदान पर रही है। 

ये रहीं अगस्त में टॉप 5 कार कंपनियां
गिरावट के बावजूद, अगस्त में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा यात्री वाहन बेचने वाली कंपनी रही है। कंपनी ने अगस्त 2021 में 1,03,187 यूनिट्स बेची हैं, जो अगस्त 2021 में बेची गई 1,13,033 यूनिट्स के मुकाबले 8.7 फीसदी कम है। अगस्त में दूसरे पायदान पर दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंडई रही है, जिसकी 46,866 यूनिट्स बिकी हैं। इस तरह अगस्त 2020 (45,809 यूनिट्स) के मुकाबले कंपनी ने 2.31 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही है, जिसकी अगस्त 2021 में 28,018 यूनिट्स बिकी हैं। टाटा मोटर्स ने भी सालाना आधार पर 50.77 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। इसी तरह चौथे पायदान पर किआ इंडिया और पांचवें पायदान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा रही है। अगस्त 2021 में इनकी क्रमश: 16,750 यूनिट्स और 15,913 यूनिट्स बिकी हैं। सालाना आधार पर इन कंपनियों ने 54.45 फीसदी और 17.01 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। 

ऐप पर पढ़ें