521km की रेंज देने वाली BYD के इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू, कंपनी 2000 से ज्यादा बुकिंग
भारत में BYD ने ATTO 3 e-SUV के पहले बैच की डिलीवरी शुरू कर दी है। चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD को अब तक 2,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। ये कार 521km की रेंज देने में सक्षम है।

भारत में BYD ने ATTO 3 e-SUV के पहले बैच की डिलीवरी शुरू कर दी है। चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD को अब तक 2,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि भारतीय बाजार में BYD के कारों की डिमांड अच्छी है। केवल 11 महीनों में BYD की 2,52,251 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। अकेले जनवरी 2023 में ATTO 3 की 23,231 यूनिट्स की ग्लोबल बिक्री हुई है, जो इस प्रीमियम eSUV की हाई डिमांड को दर्शाती है। 22,932 यूनिट्स की औसत मासिक बिक्री दर के साथ ATTO-3 BYD का तेजी से बिकने वाला मॉडल बन गया है। कंपनी का फोकस ग्लोबल मार्केट पर कारों की बिक्री बढ़ाने पर है।
कीमत
BYD ने भारत में अपने व्हीकल्स की डिलीवरी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हासिल किया है। ऑटो एक्सपो 2023 में ATTO 3 के फॉरेस्ट ग्रीन के लिमिटेड वैरिएंट को पेश किया गया था। यह अब 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। 2023 तक कंपनी का लक्ष्य 53 डीलरशिप का है।
फास्ट चार्जिंग BYD Atto 3 की रेंज 521 किमी.
फीचर्स की बात करें तो BYD ATTO 3 eSUV में फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है। यह कार 50 मिनट में 0-80 चार्ज हो जाती है। सर्टिफाइड ड्राइव रेंज की बात करें तो यह 480-521 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस कार के स्पीड की बात करें तो यह 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकेंड का समय लगाती है। ATTO-3 के बैटरी पैक की बात करें, तो ये कार 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है। इसकी अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी बोर्न ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) में एंटीग्रेटेड है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में चाहते हैं ज्यादा रेंज, तो अपनाएं ये फॉर्मूला! बढ़ जाएगी बैटरी की जिंदगी