इस कंपनी ने बना दिए 10 करोड़ टायर, 25 साल में हासिल किया माइलस्टोन; अब ₹600 करोड़ का होगा निवेश
ब्रिजस्टोन इंडिया ने इंदौर प्लांट में 100 मिलियनवें (10 करोड़) टायर बनाने के ऐतिहासिक प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। ब्रिजस्टोन इंडिया ने 1998 में इंदौर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था।

ब्रिजस्टोन इंडिया (Bridgestone India) ने इंदौर प्लांट में 100 मिलियनवें (10 करोड़) टायर बनाने के ऐतिहासिक प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि ब्रिजस्टोन इंडिया की सिल्वर जुबली के साथ मेल खाती है, जो देश में 25 सालों के सफल संचालन को दिखाती है। बता दें कि ब्रिजस्टोन इंडिया, ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन (Bridgestone) का पार्ट है, जो टायर्स प्रोडक्शन और इस सेगमेंट में आने वाली चैंलेंजज पर काम करती है। ब्रिजस्टोन इंडिया ने 1998 में इंदौर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था।
25 साल पहले बनाया था अपना पहला टायर
इंदौर में 100 मिलियन टायर का प्रोडक्शन अत्याधुनिक जापानी टायर प्रौद्योगिकी के साथ भारतीय बाजार की सर्विस के प्रति ब्रिजस्टोन के समर्पण को दिखाता है। ब्रिजस्टोन ब्रांड में ग्राहकों के स्थाई विश्वास को भी दर्शाता है। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टेफानो सांचिनी ने कहा, "हमारे इंदौर प्लांट से 100 मिलियन टायरों के प्रोजक्शन को पूरा करना, ब्रिजस्टोन इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारी सिल्वर जुबली के साथ बिल्कुल सही समय पर आया है। यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों द्वारा ब्रिजस्टोन ब्रांड में रखे गए अटल आत्मविश्वास का प्रमाण है। हमने 25 साल पहले भारत में अपना पहला टायर बनाया था। ये साफ आज 100 मिलियन टायर को पार कर चुका है।"
इस SUV ने किआ सेल्टोस का खेल बिगाड़ा, हुंडई वेन्यू को तो दिखा दिया टॉप-10 से बाहर का रास्ता
600 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना
वर्तमान में ब्रिजस्टोन इंडिया भारत में दो अत्याधुनिक प्लांट का संचालन कर रही है। इसमें एक इंदौर में और दूसरा पुणे में स्थित है। वर्तमान में कंपनी क्षमता और प्रौद्योगिकी उन्नयन पर 600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। यह महत्वपूर्ण अवसर ब्रिजस्टोन इंडिया के सतत विकास, प्रौद्योगिकी प्रगति और अपने मूल्यवान ग्राहकों की आवश्यकताओं और उम्मीदों को पूरा करने वाले बेहतर उत्पादों को वितरित करने के प्रति समर्पण का एक प्रमाण प्रस्तुत करता है। यह टायर विनिर्माण उद्योग के भीतर उत्कृष्टता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए ब्रिजस्टोन की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।
