Hindi NewsAuto NewsBooking of Jaguar F Pace Prestige Variant started

जगुआर एफ-पेस प्रेस्टिज़ वेरिएंट की बुकिंग शुरू

जगुआर ने अपडेट एफ पेस की बुकिंग शुरू कर दी है। यह केवल एक वेरिएंट प्रेस्टिज़ में उपलब्ध है। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 63.17 लाख रूपए और...

जगुआर एफ-पेस प्रेस्टिज़ वेरिएंट की बुकिंग शुरू
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 13 Oct 2018 12:00 AM
हमें फॉलो करें

जगुआर ने अपडेट एफ पेस की बुकिंग शुरू कर दी है। यह केवल एक वेरिएंट प्रेस्टिज़ में उपलब्ध है। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 63.17 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 63.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।  cardekho.com के अनुसार, इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स 3, ऑडी क्यू5, रेंज रोवर ईवोक, वोल्वो एक्ससी60, और लेक्सस 300 एच से है।  Jaguar F-Pace

अपडेट एफ-पेस के पेट्रोल वेरिएंट में नया 2.0 लीटर इंजन लगा है, जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

जगुआर एफ-पेस की फीचर लिस्ट भी अपडेट हुई है। इस में पार्क असिस्ट, लैन कीप असिस्ट, ड्राइवर कंडिशन मॉनिटर और 360 डिग्री पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।

Jaguar  F-Pace

अपडेट एफ-पेस में छह एयरबैग, ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी और ट्रेक्शन कंट्रोल, अडेप्टिव एलईडी हैडलाइटें, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पैनारोमिक सनरूफ, 10 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पार्किंग कैमरा, एक्टिव की, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 380 वॉट का मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

ऐप पर पढ़ें