Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW Z4 Roadster with 335 bhp launched in India at Rs 89 30 lakh know its feature specification details

335bhp की पावर के साथ हवा से बात करेगी ये धांसू कार, भारत में हुई लॉन्च; कई एडवांस फीचर्स से है लैस

BMW ने भारतीय बाजार में Z4 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है। ये कार 335bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह इस पावर के साथ हवा से बात करेगी। यह बेहतरीन कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 May 2023 03:33 PM
हमें फॉलो करें

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में Z4 रोडस्टर को 89.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है। यह जून 2023 से सभी बीएमडब्ल्यू (BMW) डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) मॉडल के रूप में आएगी। भारत को बीएमडब्ल्यू (BMW) M परफॉर्मेंस ट्रिम में Z4 मॉडल मिलेगा। कार बिना किसी किलोमीटर लिमिट के दो साल की मानक वारंटी के साथ आती है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए इसकी सारी डिटेल्स देखते हैं।

यह भी पढ़ें- हीरो ला रही 4 गजब की मोटरसाइकिल, इस लाइन में नई करिज्मा बाइक भी तैयार; सब्र करने वालों को मिलेंगी ये पैसा वसूल बाइक्स

कार में मिलेगा 19-इंच का अलॉय व्हील

नई बीएमडब्ल्यू (BMW) कार में 19-इंच M लाइट अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसमें M स्पोर्ट्स ब्रेक्स, BMW किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, एक्सटीरियर मिरर कैप और ट्रैपेज़ॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स की पेशकश कर रहा है। इसके इंटीरियर में लैदर और अल्केन्टारा फिनिश के साथ ब्लू कंट्रास्ट स्टिचिंग और ब्लू पाइपिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ एडजेस्टेबल ऑप्शन मिलते हैं।

मिलते हैं कई गजब के फीचर्स

BMW की नई कार में ब्लैक मिरर कैप, सॉफ्टटॉप एन्थ्रेसाइट, एडेप्टिव हेडलैंप, इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर पैकेज, एम सीट बेल्ट, हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम, कम्फर्ट एक्सेस, ड्राइविंग असिस्टेंट, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंस और पर्सनल पेंट फ्रोजन ग्रे ऑप्शन मिलता है।

इंजन पावरट्रेन

BMW Z4 में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो ट्विन-टर्बोचार्ज्ड है। यह इंजन 335bhp की पावर और 500nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। BMW का दावा है कि Z4 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के लिए महिंद्रा निकालने जा रही अपना 'तुरुप का इक्का', जल्द बड़ा धमाका करेगी ये छोटी SUV

ऐप पर पढ़ें