BMW ने लॉन्च की सबसे फास्ट स्पोर्ट कार, 3 ड्राइव मोड और कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस; 4 सेकेंड में हो जाती है फुर्र
BMW ने अपनी सबसे फास्ट स्पोर्ट कार लॉन्च कर दी है। यह 4.1 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें 3 ड्राइव मोड और कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में 98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर M2 कूप लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट पावरफुल स्पोर्ट्स कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। जर्मन ऑटो दिग्गज कार में 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। बीएमडब्ल्यू (BMW) एक डुअल-डोर 4-सीटर स्पोर्ट्स कार है, जिसे एक करोड़ रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें मिलने वाला 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 453hp की मैक्स पावर और 550Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।
4.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
यह सबसे फास्ट स्पोर्ट्स कार में से एक है, जो केवल 4.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ये कार 285 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड से क्रूज कर सकती है।
ड्राइव मोड
BMW M2 कूप तीन ड्राइव मोड कंफर्ट, गेम और ट्रैक के साथ आती है। इसमें एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे मोड्स के साथ इंजन आउटपुट में भी बदलाव किया जा सकता है।
14.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
इंटीरियर में एम बैजिंग के साथ स्पोर्टी केबिन और चारों तरफ एलिमेंट्स हैं। सबसे बड़ा आकर्षण डुअल कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है।
सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BMW M2 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), M डायनेमिक मोड (MDM), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), ड्राई ब्रेकिंग फंक्शन और एक्टिव M डिफरेंशियल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
