Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW India cars and motorcycles online auction will be on march 20

सस्ते में BMW कार और बाइक्स खरीदने का मौका, कीमत 1.70 लाख से शुरू

अगर आप कम कीमत में लग्जरी गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। ऑटो वेबसाइट GaadiWaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, BMW ग्रुप इंडिया दो दिन की नीलामी आयोजित करने जा रहा है। यह नीलामी 20 और...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 March 2021 09:10 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप कम कीमत में लग्जरी गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। ऑटो वेबसाइट GaadiWaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, BMW ग्रुप इंडिया दो दिन की नीलामी आयोजित करने जा रहा है। यह नीलामी 20 और 21 मार्च को होगी, जिसमें ऑनलाइन हिस्सा लिया जा सकेगा। इस दौरान कंपनी की 54 गाड़ियां और मोटरसाइकिल्स को नीलाम किया जाएगा। 

रिपोर्ट की मानें, तो जो भी ग्राहक इस ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं वे 5000 रुपये का अमाउंट देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि यह अमाउंट रिफंडेबल नहीं है। इनमें अधिकतर गाड़ियां सेकेंड हैंड हैं। साथ ही कुछ कार ऐसी भी हैं, जो अभी तक रजिस्टर नहीं हुईं। ऐसे में जो भी सबसे ज्यादा कीमत लगाएगा, वही कार का पहला मालिक बनेगा। 

इन कार और बाइक्स की लगेगी बोली
लिस्ट में कुल 54 वाहन है। इसमें BMW X4 M की अकेली यूनिट, और BMW Z4 40i, BMW X6, BMW M2 और BMW M5 जैसी गाड़ियां शामिल हैं। बाइक्स की बात करें तो इसमें BMW G 310 R,  BMW G 310 GS, और BMW F 750 GS जैसी मोटरसाइकिल्स शामिल हैं। खास बात है कि देश के किसी भी हिस्से से आप इस नीलामी प्रक्रिया में ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। 

कीमत 1.70 लाख से शुरू
बता दें कि सबसे कम कीमत BMW G 310 R बाइक की रखी गई है। 2018 में बनी और 5553 Km चली इस बाइक का बेस प्राइस 1.70 लाख रुपये रखा गया है। इसी प्रकार 2,524 किमी. चली हुई Mini Countryman Cooper S कार का बेस प्राइस 27 लाख रुपये, और Mini Cooper S Clubman का बेस प्राइस 31.50 लाख रुपये रखा गया है। 

ऐप पर पढ़ें