जर्मनी की प्रमुख प्रीमियम बाइक्स निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने नए साल के शुरुआत के साथ ही अपनी दो बाइक्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी F900 R और F900 XR की कीमत में तकरीबन 90,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी यह बाइक्स अब और भी महंगी हो गई हैं।
कितनी बढ़ी है कीमत: BMW F900 R की कीमत अब 10.80 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 9.90 लाख रुपये थी। वहीं F900 XR बाजार में कुल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसमें स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल शामिल हैं। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने 45,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद इसका दाम 10.95 लाख रुपये हो गई है। वहीं प्रो वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने 90,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और इसकी कीमत 12.40 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढें: TVS की सबसे सस्ती बाइक Sport खरीदने का शानदार मौका! हर महीने देने होंगे 1,555 रुपये
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। BMW F900 R एक स्ट्रीट फाइटर बाइक है और F900 XR को एक स्पोर्ट टूअरर के तौर पर बाजार में पेश किया गया है। दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने 895cc की क्षमता का पैरलल ट्विन इंजन का प्रयोग किया है। XR’ मॉडल का इंजन 99bhp की पावर और 90.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं R मॉडल का इंजन 104bhp की पावर और 92Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इन प्रीमियम बाइक्स में कंपनी ने फुल LED लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ इलेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो राइडिंग मोड्स दिए हैं। जिसमें रोड और रेन शामिल हैं। इसके अलावां इन बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। यहां पर बाइक्स की जो कीमत दी गई है वो एक्स, शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।