फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोबजाज पल्सर खरीदने वाले अभी न करें ये गलती, वरना सिर पर हाथ रखकर पछताएंगे! कंपनी लाने जा रही ये कमाल की बाइक

बजाज पल्सर खरीदने वाले अभी न करें ये गलती, वरना सिर पर हाथ रखकर पछताएंगे! कंपनी लाने जा रही ये कमाल की बाइक

बजाज एक नई बाइक पर काम कर रही है। जो लोग बजाज पल्सर खरीदने वाले हैं, वो जल्दबाजी करने की गलती न करें, वरना सिर पर हाथ धोकर रोएंगे। जी हां, क्योंकि बजाज डीलरशिप पर नई बाइक स्पॉट की गई है।

बजाज पल्सर खरीदने वाले अभी न करें ये गलती, वरना सिर पर हाथ रखकर पछताएंगे! कंपनी लाने जा रही ये कमाल की बाइक
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बजाज पल्सर N-160 कंपनी के लिए काफी सफल बाइक रही है, जिसे अब तक ग्राहकों से काफी ज्यादा प्यार मिला है। साथ ही इसने 2022 में बाइक ऑफ द ईयर अवार्ड समेत कई पुरस्कार जीते थे। हालांकि, P150 के लिए रास्ता काफी चैलेंजिंग रहा है। फिलहाल, बजाज 150 प्लेटफॉर्म को खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए एक नई मोटरसाइकिल तैयार कर रही है, जो आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकती है। आइए इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं।

लॉन्च होने से पहले ही यामाहा ने अपनी इन दो धांसू बाइक्स से उठाया पर्दा, इस दिन होगी लॉन्चिंग; जानिए इसकी खासियत

डीलरशिप पर पहुंची बाइक

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि डीलरशिप पर एक नई बजाज पल्सर बाइक पहुंचने लगी हैं, जो लॉन्च के लिए तैयार दिखाई देती हैं। मोटरसाइकिल पर लगे स्टीकर से पता चलता है कि इस बाइक का नाम बजाज पल्सर N150 होगा। नाम के अनुसार, बाइक को अब पल्सर N160 से अधिक आक्रामक बॉडीवर्क मिलता है। इसमें अधिक स्पोर्टी प्रोजेक्टर हेडलैंप, बड़ा टैंक एक्सटेंशन और N160 का टेल सेक्शन शामिल है।

दूसरा-डुअल डिस्क वैरिएंट

दिलचस्प बात यह है कि डीलरशिप पर देखी गई दोनों नई पल्सर N150 बाइक में सिंगल-पीस सीट और सिंगल-डिस्क पल्सर P150 से अधिक पारंपरिक ग्रैब हैंडल था। यह देखना बाकी है कि यह बाइक एक या दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी या नहीं, हालांकि, एक दूसरा-डुअल डिस्क वैरिएंट भी पेश किए जाने की संभावना है। उम्मीद है कि बाइक दोनों वैरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आएगी।

इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो N150 संभवतः P150 के समान इंजन का उपयोग करेगी। हालांकि, इसमें ज्यादा रिफाइन इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.5hp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो।

कलर ऑप्शन

इंस्ट्रूमेंट कंसोल नई पल्सर में मिलने वाले सेमी-डिजिटल यूनिट जैसा ही दिखता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो N150 को रेड और व्हाइट कलर स्कीम में देखी गई थी। यह देखना बाकी है कि क्या बजाज कोई अन्य कलर ऑप्शन पेश करेगा, क्योंकि P150 में 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

क्या होगी कीमत?

बजाज पल्सर P150 वर्तमान में 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि पल्सर N160 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। उम्मीद है कि नई बजाज पल्सर N150 की कीमत P150 से लगभग 5,000-7,000 रुपये अधिक होगी।

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की डिटेल्स लीक, कंपनी ने कर दिए कई बड़े बदलाव; 6 एयरबैग के अलावा ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें