देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने आज बाजार में अपनी नई बाइक Pulsar 180 को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,04,768 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। वहीं दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती कीमत 107,904 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये बाइक केवल एक रंग में उपलब्ध है।
ब्लैक रेड कलर ऑप्शन के साथ आने वाली ये बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है, और आज से इसकी आधिकारिक बिक्री भी शुरू कर दी गई है। जहां तक बाइक के डिजाइन की बात है ये इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट्स के साथ ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं। इसके अलावा मसक्यूलर फ्यूल टैंक, स्पलिट सीट, इंजन काउल, टू पिस पिलन ग्रैब रेल और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
यह भी पढें: बढ़ते फ्यूल प्राइस का टेंशन कम करेंगी ये सस्ती बाइक्स, देती हैं 110Kmpl तक का माइलेज
नई Pulsar 180 में अब BS6 मानक वाले 178.6 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 16.7bhp की पावर और 14.52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में गैस चार्ज ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।
बाइक के फ्रंट में कंपनी ने 280 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया है। सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से सजी ये बाइक बाजार में मुख्य रूप से TVS Apache और Hero Xtreme जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। इसके अलावा ये बाइक पहले जैसी ही है, इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।