फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोइलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी की निकल पड़ी! ताबड़तोड़ बिक्री से 329% की ग्रोथ, जनवरी में बिक गए 12,149 व्हीकल

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी की निकल पड़ी! ताबड़तोड़ बिक्री से 329% की ग्रोथ, जनवरी में बिक गए 12,149 व्हीकल

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर कंपनी की अब निकल पड़ी है। इसके स्कूटर की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनी को 329% की ग्रोथ हुई है। जनवरी में ही एथर के 12,149 स्कूटर की बिक्री हुई है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी की निकल पड़ी! ताबड़तोड़ बिक्री से 329% की ग्रोथ, जनवरी में बिक गए 12,149 व्हीकल
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 07:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एथर एनर्जी ने जनवरी 2023 के महीने के लिए अपनी बिक्री की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक 12,149 यूनिट्स की बिक्री के साथ एथर ने साल-दर-साल 329 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। महीने-दर-महीने के आधार पर भी दिसंबर 2022 में बेची गई 9,187 यूनिट्स की तुलना में एथर की बिक्री में 32.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह रिकॉर्ड बिक्री एथर स्कूटर की बढ़ती डिमांड और ब्रांड के तेजी से विस्तार के कारण आई है।

इस कार को खरीदने जा रहे तो जेब का वजन बढ़ा लीजिए, कंपनी ने इतने रुपए महंगा किया; देखें लिस्ट

एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट

एथर एनर्जी ने अपने ग्राहकों के बीच एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करते हुए अपना पहला कम्यूनिटी-डे आयोजित किया। अपडेट किए गए सॉफ़्टवेयर ने नए उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन, नए वेक्टर मैप्स के साथ-साथ फ्यूचर में क्रूज कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल और एडवांस रीजेन जैसे फीचर्स को शामिल करते हुए नई फीचर्स लाईं है।

12,419 यूनिट्स की डिलीवरी

जनवरी 2023 की बिक्री पर बात करते हुए एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि हमने इस साल की शानदार शुरुआत की। अपने ग्राहकों को 12,419 यूनिट्स की डिलीवरी करके अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की। हम अब तक के सबसे बड़े ईवी कम्युनिटी डे से मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं, जिसे हमने पहले जनवरी में आयोजित किया था।

80 शहरों में 102 एक्सपीरियंस सेंटर

उन्होंने कहा कि हमने एथरस्टैक 5.0 भी पेश किया। हमारा नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड जो हमारे स्कूटरों पर कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसमें Google द्वारा वेक्टर मैप्स और AutoHoldTM भी शामिल है। एथर ने अपने स्कूटरों पर 5 साल की वारंटी की भी घोषणा की है। एथर चार नए कलर को भी पेश किया है। इसके अलावा एथर ने जनवरी में 13 नए आउटलेट खोले हैं। एथर के अब 80 शहरों में 102 एक्सपीरियंस सेंटर हैं।

कंपनी ने पेश किया 100,000वां इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने पिछले महीने अपना 100,000वां इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया, जो एक बड़ी उपलब्धि थी। एथर ने इरोड, अहमदाबाद, होसुर और गुंटूर समेत कई शहरों में 13 एक्सपीरियंस सेंटर के साथ अपनी उपस्थिति का भी विस्तार किया।

इस कंपनी का जलवा बरकरार! 1 माह में 3.50 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री, भरोसा इतना कि आंख बंद कर खरीद रहे ग्राहक