Hindi Newsऑटो न्यूज़5-Door Mahindra Thar Global Debut Likely On August 15

महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल की लॉन्च डेट आई सामने, अभी से कर लें खरीदने की तैयारी; देखें फीचर्स-कीमत की डिटेल

महिंद्रा अपनी 5 डोर थार की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है। कई बार इसके फोटोज भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब इसकी लॉन्च डेट की डिटेल सामने आ गई है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी से होगा।

महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल की लॉन्च डेट आई सामने, अभी से कर लें खरीदने की तैयारी; देखें फीचर्स-कीमत की डिटेल
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 May 2023 10:35 AM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा अपनी 5 डोर थार की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है। कई बार इसके फोटोज भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब इसकी लॉन्च डेट की डिटेल सामने आ गई है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसे 15 अगस्त, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये है कि 3 साल पहले यानी 2020 में 15 अगस्त को कंपनी ने सेकेंड जनरेशन थार को पेश किया था। तब से थार को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि डिलीवरी के लिए लंबी वेटिंग मिल रही है। 5 डोर थार में 5-सीटर सीटिंग के साथ बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इसका मुकाबला, मारुति जिम्नी से होगा, जो 5 डोर मॉडल है। माना जा रहा है कि जिम्नी को जून में लॉन्च किया जाएगा।

5 डोर थार का डिजाइन
5 डोर थार के जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा।

5 डोर थार का सीट
5 डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सेकेंड रो के पीछे बेंची सीट मिलेगा या सिर्फ बूट स्पेस ही रखा जाएगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।

5 डोर थार के फीचर्स
5 डोर थार को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

5 डोर थार का इंजन
महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 5 डोर वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। थार 5 डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2 से 3 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है।

ऐप पर पढ़ें