फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोमहिंद्रा की इस कार का दिल चुराने वाली इंटीरियर लीक; नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट समेत कई कारों की करेगी छुट्टी!

महिंद्रा की इस कार का दिल चुराने वाली इंटीरियर लीक; नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट समेत कई कारों की करेगी छुट्टी!

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV XUV300 ने भारीय बाजार में अपनी पकड़ जमाए रखी है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स को बूस्ट करने के लिए नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

महिंद्रा की इस कार का दिल चुराने वाली इंटीरियर लीक; नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट समेत कई कारों की करेगी छुट्टी!
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 08:58 AM
ऐप पर पढ़ें

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV XUV300 ने भारीय बाजार में अपनी पकड़ जमाए रखी है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स को बूस्ट करने के लिए नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। XUV300 फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं, इसके फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है। ऐसे में अब एक बार फिर इसके स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। जिससे इसके इंटीरियर से भी पर्दा उठ गया है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देने का प्लान कर रही है। अभी इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट की तुलना में XUV300 की सेल्स काफी कम है।

नए स्पाई शॉट्स से खुलासा
XUV300 फेसलिफ्ट के नए स्पाई शॉट्स के मुताबिक,  इसमें नई हेडलाइट, सामने सी आकार के LED DRLs, कनेक्टेड LED स्ट्रिप के साथ नई टेल लाइट, नए एलॉय, बड़ी टचस्क्रीन और बहुत कुछ शामिल है। इसके वीडियो को Auto Journal India के लिए वैभव निंभोरे ने शेयर किया है। टेस्टिंग के दौरान ये SUV पूरी तरह से व्हाइट रैप में नजर आई। वीडियो में कार की बैक, साइड प्रोफाइल, फ्रंट के साथ इंटीरियर की भी झलक देखने को मिली। कार के बड़े इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर भी कवर चढ़ा हुआ नजर आया।

मारुति अभी भी बेच रही है ऑल्टो 800, ये कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड; बस इतनी है कीमत और गजब का माइलेज

पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी
महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन को बेहतर से बेहतरीन बनाने पर काम कर रही है। XUV300 में अभी सिंगल-पेन सनरूफ मिलती है। दूसरे कॉम्पटीरर भी अपनी गाड़ियों में सिंगल-पेन सनरूफ ही दे रहे हैं। ऐसे में XUV300 फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। फिलहाल टाटा नेक्सन और किआ सोनेट में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना नहीं है।

प्राइस टैग XUV300 सेल को बढ़ाएगा
महिंद्रा XUV300 में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है तब इसका असर कीमत पर भी होगा। ऐसे में यदि इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है, तब कॉम्पटीटर को आगे निकलने का मौका मिल जाएगा। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर OEMs के पास अपनी बड़ी कैपेसिटी वाली SUV के साथ पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मौजूद है। XUV300 फेसलिफ्ट की सेल को बढ़ाने और ग्राहकों तक इसकी पहुंच को आसान बनाने के लिए कंपनी को बहुत ही अग्रेसिव प्राइस टैग के साथ उतानना होगा।

7 दिन रुक गए तो बेहतर बाइक और कार मिल जाएगी, ये 3 मॉडल आ रहे; नई रॉयल एनफील्ड भी शामिल

हर चौथी कार सनरूफ वाली बिक रही
पिछले 5 सालों में सनरूफ वाली कारों की सेल्स 5 गुना बढ़ चुकी है। इतना ही नहीं, अब एक चौथाई से भी ज्यादा लोग सनरूफ वाली कारों के खरीद रहे हैं। 2019 में इन कारों को 100 में से 3 से 5 लोग खरीद रहे थे। ये आंकड़ा 2023 में बढ़कर 25 कारों तक पहुंच गया है। 2019 में सिर्फ 3 से 5 लोग इन कारों को खरीद रहे थे। 2020 में ये डिमांड 13 यूनिट, 2021 में 18 यूनिट, 2022 में 23 यून और 2023 में 26 यूनिट तक आ गई। सभी आंकड़े 100 यूनिट की सेल्स के हैं। इन आंकड़ों को जाटो डायनामिक ने जारी किया है। अब देश की लगभग सभी कार मेकर्स के पास सनरूफ वाली कार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें