फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटो10, 20 या 30 नहीं, बल्कि पूरे 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार; होंडा और मारुति की इन कारों को खतरा

10, 20 या 30 नहीं, बल्कि पूरे 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार; होंडा और मारुति की इन कारों को खतरा

हुंडई भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन लग्जरी सेडान वरना का नया मॉडल 21 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे 25 हजार का टोकन देकर बुक किया जा सकता है।

10, 20 या 30 नहीं, बल्कि पूरे 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार; होंडा और मारुति की इन कारों को खतरा
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 15 Mar 2023 09:21 AM
ऐप पर पढ़ें

हुंडई भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन लग्जरी सेडान वरना का नया मॉडल 21 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे 25 हजार के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन या डीलर के पास जाकर बुक किया जा सकता है। कंपनी इसके कुछ टीजर भी जारी कर चुकी है। जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिख रही है। हालांकि, अब इसके सेफ्टी फीचर्स से जुड़ी डिटेल सामने आई है। इस सेडान में कुल 65 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 30 सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, ADAS लेवल 2 में 17 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कुल मिलाकर सेल्फी के लिहाज से पूरी तरह पावरपैक कार होगी। इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लालिया, मारुति सियाज और फॉक्सवैगन वर्टूस से होगा।

2023 वरना सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट
6 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन)
सभी 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (सभी सीटें)
सीट बेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटें)
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
ईबीडी के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)।
इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस)
हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन
ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स
ISOFIX
लेन चेंज इंडीकेटर
बर्गलर अलार्म
रियर डीफॉगर
कीलेस एंट्री
रियर पार्किंग सेंसर

नंबर-1 बनने की लड़ाई जीत गई ये कार; इसके सामने ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर, i10, i20, टियागो सब फेल

ADAS लेवल-2 फीचर्स की लिस्ट
फॉरवर्ड कॉलिशन अलर्ट
फॉरवर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट- कार
फॉरवर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट- पैदल यात्री
फॉरवर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट- सायकल
फॉरवर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट- जंक्शन टर्निंग
ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिशन वॉर्निंग
ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिशन- अवॉयडेंस असिस्ट
लेन कीपिंग असिस्ट
लेन डिपार्चर वॉर्निंग
ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग
सेफ एक्सिट वॉर्निंग
स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विड स्टॉप एंड गो
लेन फॉलोइंग असिस्ट
हाई बीम असिस्ट
लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट
रियर क्रॉस- ट्रैफिक कॉलिशन वॉर्निंग
रियर क्रॉस-ट्रैफिक कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट

4 ट्रिम्स और 10 वैरिएंट्स
हुंडई वरना के टीजर में कंपनी ने इसकी LED टेल लाइट, रियर LED DRLs, 1.5 टर्बो बैजिंग, अलॉय व्हील, स्टीरियर व्हील के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हाईलाइट किया है। इसे कुल चार ट्रिम्स EX, S, SX और SX(O) के 10 वैरिएंट्स के साथ पेश किया जाएगा। ये अब तक क सबसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर ADAS से भी लैस होगी। स्टीयरिंग व्हील पर लेन असिस्ट बटन दिया है। ऑल न्यू हुंडई वरना सेडान को कंपनी की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी ऑफ सेंसुअल स्पोर्टीनेस स्कीम पर डिजाइन किया गया है। यह 6th जनरेशन मॉडल है जो एक स्पोर्टियर लुक के साथ आता है।

किआ की नई इलेक्ट्रिक कार आज होगी लॉन्च, फोटो हो गईं लीक; 500km रेंज और दमदार फीचर्स से लैस

कार का डायमेंशन
2023 हुंडई वरना में 2,670mm का व्हीलबेस देखने को मिलेगा। यह कार 1,765mm वाइड होगी। कार का व्हीलबेस 70mm लंबा होगा। कार अपने पुराने मॉडल की तुलना में 36mm चौड़ी होगी। रियर में लंबा व्हीलबेस होने के कारण ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा।। हुंडई का कहना है कि मॉडल अच्छे लेगरूम के साथ घुटने को कंफर्ट देगा। इसका केबिन काफी स्पेसियस होगा। इसके साथ ही कार में बैठने वाले लोगों को अच्छा खासा शोल्डर रूम मिल सकेगा। कार में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो कि इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है। ऑटोमेकर फोन होल्डर, मल्टीपल बॉटल होल्डर्स, मल्टीपर्पस कंसोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स देखने को मिल सकता है।