सीधे शोरूम से सामने आया नई एवेंजर का वीडियो, बेहतरीन लुक के साथ डिजिटल कंसोल मिलेगा; गजब का माइलेज
बजाज की पॉपुलर क्रूजर बाइक एवेंजर 220 स्ट्रीट डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। इस मोटरसाइकिल का डीलर्स यार्ड से वीडियो सामने आया है। ऐसे में इसके फीचर्स, कलर और डिजाइन की पूरी डिटेल सामने आ गई है।

बजाज की पॉपुलर क्रूजर बाइक एवेंजर 220 स्ट्रीट डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। इस मोटरसाइकिल का डीलर्स यार्ड से वीडियो सामने आया है। ऐसे में इसके फीचर्स, कलर और डिजाइन की पूरी डिटेल सामने आ गई है। इस क्रूजर बाइक में कंपनी ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो इसका इंजन है। इसमें BS6 फेज-II नॉर्म्स को पूरा करने वाला 220cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन में 20% इथेनॉल वाले पेट्रोल का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे राइडर की बचत भी होगी। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इससे इस मोटरसाइकिल की खूबरसूरती बढ़ जाती है। बता दें कि कंपनी ने 2020 में इस मॉडल को बंद कर दिया था।
एवेंजर 220 स्ट्रीट का डिजाइन
इसमें डार्क रेड कलर पेंट मिलता है। इस कलर को कंपनी ने पहले भी इस्तेमाल किया है। इस पेंट पर कुछ ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे और भी बेहतर बनाने का काम करते हैं। बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को लो-बीम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है। बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर जैसी सभी डिटेल डिजिटली नजर आती हैं।
डीलर्स के पास पहुंची देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट, 22 मई को पहले ग्राहक को होगी डिलीवरी
एवेंजर 220 स्ट्रीट का इंजन
एवेंजर 220 स्ट्रीट में BS6 फेज-II नॉर्म्स वाला 220cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,400rpm पर 19bhp की पावर और 17Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं, इसका माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा। इस बाइक के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें सिंगल-चैनल ABS भी दिया है। सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल-शॉक यूनिट दिया गया है।
एवेंजर 220 स्ट्रीट की कीमत
बजाज ने अपनी न्यू एवेंजर 220 स्ट्रीट में गोल हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। न्यू एवेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपए तय की है। इसमें दो अन्य मॉडल एवेंजर 160 की कीमत 1.13 लाख रुपए और एवेंजर 220 क्रूज की कीमत 1.38 लाख रुपए है। इस सेगमेंट में ये अकेली राज कर रही है। क्योंकि दूसरी क्रूजर बाइक की कीमत बहुत ज्यादा है।