Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़2022 Maruti Dzire CNG booking open at dealership level

महंगे पेट्रोल डीजल की छुट्टी! लेटेस्ट डिटेल आई सामने, आपको ऐसे होगा फायदा

मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में नई जनरेशन बलेनो प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च किया है। अब कंपनी आने वाले दिनों में 2022 मारुति डिजायर सीएनजी वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है। अब इसके बारे में...

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 March 2022 06:55 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में नई जनरेशन बलेनो प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च किया है। अब कंपनी आने वाले दिनों में 2022 मारुति डिजायर सीएनजी वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है। अब इसके बारे में नया अपडेट सामने आया है। डिजायर सीएनजी की मारुति सुजुकी के कुछ डीलरों ने बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। कंपनी ने अपने शोरूम में डीलर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। डिजायर सीएनजी मॉडल टेस्टिंग के दौरान पहले स्पॉट किया जा चुका है। डिजायर का नया मॉडल 1.2L, K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट के साथ आ सकता है, जो 71bhp की पॉवर और 95Nm का टार्क जनरेट करेगा।

Maruti Dzire 2022

2022 मारुति डिजायर सीएनजी के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 8.29 लाख रुपये और 7.74 लाख रुपये है। डिजायर का मौजूदा सेडान मॉडल 6.09 लाख रुपये से 9.13 लाख रुपये में बाजार में उपलब्ध है। उपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Maruti Swift, Brezza CNG 2022

रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक और विटारा ब्रेजा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को भी बाजार में लाएगी। नए मॉडल का नाम मारुति ब्रेजा होगा और इसमें नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ अंदर और बाहर कई बड़े बदलाव मिलने की संभावना है। 2022 मारुति ब्रेजा को मौजूदा माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के बजाय हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ पैक किए जाने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें