Hindi NewsAuto News2019 New Honda Civic to be launch in india on March 7 know all details and price

7 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिविक, इन कारों से होगा मुकाबला, कीमत भी जानें

होंडा जल्द ही 10वी जनरेशन की सिविक (New Honda Civic) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसे 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसे 31,000 रुपये देकर बुक...

7 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिविक, इन कारों से होगा मुकाबला, कीमत भी जानें
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 16 Feb 2019 06:48 PM
हमें फॉलो करें

होंडा जल्द ही 10वी जनरेशन की सिविक (New Honda Civic) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसे 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसे 31,000 रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है। इसकी कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, नई सिविक की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। 

cardekho.com के मुताबिक, नई सिविक दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमे 1.8-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.6-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन शामिल हैं। इन्हें क्रमशः 7-स्टेप सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत में सिविक को डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। सिविक में सीआरवी वाला ही डीजल इंजन दिया जाएगा। 

नई सिविक कुल तीन वेरिएंट और पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड, मॉडर्न स्टील, लूनर सिल्वर और गोल्डन ब्राउन कलर शामिल हैं। भारत में सिविक का टॉप वेरिएंट जेडएक्स होगा। इनमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से कार में होंडा लेन वॉच सिस्टम, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्टेंट, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट, 8-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट फीचर भी दिए जाएंगे। 

ऐप पर पढ़ें