Hindi NewsAuto News2019 Mahindra XUV300 launch in 6 colours price starts from Rs 7 lakh 90 Thousand

6 रंगों में Mahindra XUV300 हुई लॉन्च, कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू

महिन्द्रा (Mahindra) ने शानदार डिजाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को आज भारत में लॉन्च कर दिया। महिन्द्रा एक्सयूवी300 रेड, ऑरेंज,...

6 रंगों में Mahindra XUV300 हुई लॉन्च, कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 14 Feb 2019 03:37 PM
हमें फॉलो करें

महिन्द्रा (Mahindra) ने शानदार डिजाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को आज भारत में लॉन्च कर दिया। महिन्द्रा एक्सयूवी300 रेड, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू समेत कुल छह कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इस में दो ड्यूल-टोन कलर रेड-व्हाइट रूफ और ब्लू-व्हाइट रूफ का विकल्प भी रखा है। इसकी कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है जो 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  पेट्रोल डीजल
डब्ल्यू4 7.90 लाख रुपये 8.49 लाख रुपये
डब्ल्यू6 8.75 लाख रुपये 9.30 लाख रुपये
डब्ल्यू8 10.25 लाख रुपये 10.80 लाख रुपये

महिन्द्रा ने इस में ऑप्शनल पैक भी दिया है, जिसकी कीमत 1.19 लाख रुपये है।

cardekho.com के मुताबिक, महिन्द्रा एक्सयूवी300 फीचर लोडेड कार है। इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं। इस लिस्ट में 7 एयरबैग, ड्यूल-जोन एसी, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटर ओआरवीएम और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर शामिल हैं। इस में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (डीआरएलएस के साथ), रेन सेंसिंग वाइपर, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और टायर डायरेक्शन मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑटोमैटिक वर्जन को आने वाले समय में पेश किया जाएगा।

ऐप पर पढ़ें