बहन ये हेलमेट गिफ्ट करके भाई को बनाएं स्मार्ट; इसमें LED लाइट, ब्लूटूथ स्पीकर्स, कॉलिंग, वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए
- रक्षाबंधन के मौके पर वैसे तो हर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है, लेकिन इस बार बहन भी अपनी भाई को गिफ्ट दे सकती है। हम आपको एक ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जो भाई को सेफ करेगा।
रक्षाबंधन के मौके पर वैसे तो हर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है, लेकिन इस बार बहन भी अपनी भाई को गिफ्ट दे सकती है। हम आपको एक ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जो भाई को सेफ करेगा। साथ ही, उसको स्टाइलिश और एडवांस्ड भी बना देगा। दरअसल, इस राखी पर आप अपने भाई को एक हेलमेट गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट में कई तरह के हेलमेट मौजूद हैं, लेकिन हम यहां स्टीलबर्ड के फाइटर सीरीज हेलमेट की बात कर रहे हैं। ये मजबूत होने के साथ स्मार्ट भी है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनसाइड स्पीकर्स, एंटी फॉग शील्ड, LED लाइट के साथ बहुत मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 2999 रुपए है, जो टॉप मॉडल की कीमत 5759 रुपए तय की गई है।
फाइटर हेलमेट सीरीज की कीमत | |
मॉडल | कीमत |
फाइटर | ₹2999 |
फाइटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 | ₹3629 |
फाइटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-70 | ₹4099 |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी | ₹4659 |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फाइंटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 | ₹5279 |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फाइंटर एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-70 | ₹5759 |
स्मार्ट फाइटर हेलमेट सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्ट फाइटर हेलमेट सीरीज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें हाई इम्पैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद मजबूत और डुरेबल बनाता है। साथ ही, ये राइडर को सेफ रखने के लिए मैक्सिमम प्रोटेक्शन भी देता है। ये डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के डुअल सर्टिफिकेशन के साथ आता है। ये सेफ्टी के सबसे कड़े स्टैंडर्ड FMVSS No. 218 और IS 4151:2015 को भी फॉलो करता है।
फाइटर हेलमेट सेफ्टी को प्राथमिकता देने के साथ अपने डायनामिक एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम के साथ आता है। इससे राइडर के लिए टू-व्हीलर चलाने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाता है। इसके वेंटिलेशन सिस्टम की मदद से राइडिंग के दौरान सिर ठंडा रहता है। इसमें हाई-डेन्सिटी EPS का फीचर एब्जॉर्प्शन को इन्हैन्स करता है, जिससे राइडर को सफर के दौरान शांति मिलती है। इसमें गले के चारों तरफ एक परावर्तक हिस्सा रात के दौरान विजिबिलिटी में सुधार करता है, जिससे राइडर हमेशा सड़क पर दिखाई दे।
मारुति ने बलेनो CNG को किया टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.25 लाख रुपए से बच रहे
हेलमेट में पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर और माइक्रो-मीट्रिक बकल मिलता है, जो सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। इसका क्विक-रिलीज वाइजर मैकेनिज्म आसानी से वाइजर रिप्लेसमेंट की अनुमति देता है। फाइटर हेलमेट में एक सनशील्ड भी मिलती है। जो कड़ी धूप में राइडिंग आसान बनाती है। फॉगिंग से बचाव के लिए फाइटर हेलमेट एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 और पिन लॉक-70 के साथ उपलब्ध है।
इस हेलमेट में 5.2 स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के स्पीकर्स और माइक भी दिए हैं। इसमें 1200mAh की बैटरी मिलेगी। ये 48 घंटे का टॉक टाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम बैकअप देती है। हेलमेट में वॉयस कमांड के साथ नेविगेशन और नाइट राइडिंग के लिए LED लाइट ब्लिंकर मिलते हैं। राइडर इन लाइट को बदल भी सकता है। रात के समय पीछे आने वाले राइडर को ये अलर्ट देता है।
थार रॉक्स के बेस वैरिएंट MX1 में मिलेगा इतना कुछ, तो फिर टॉप क्यों खरीदा जाए!
फाइटर सीरीज हेलमेट को तीन साइज मिडियम (580mm), लार्ज (600mm), और XL (620mm) साइज में आता है। फाइटर हेलमेट सभी राइडर के लिए एकदम बढ़िया फिटिंग को सुनिश्चित करता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें नोज प्रोटेक्टर भी मिलता है। फाइटर हेलमेट को ऑथराइज्ड स्टीलबर्ड हेलमेट रिटेल सेलर्स और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।