Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda launches anniversary editions of kylaq slavia and kushaq
स्कोडा काइलाक, स्लाविया और कुशाक का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा काइलाक, स्लाविया और कुशाक का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू

संक्षेप: स्कोडा ने भारत में 25 साल पूरे होने के मौके पर अपने तीन मॉडल Kushaq, Slavia और Kylaq के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये रखी है।

Mon, 11 Aug 2025 12:44 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्कोडा इंडिया ने भारत में 25 साल और ग्लोबली 130 साल पूरे होने के मौके पर अपने तीन पॉपुलर मॉडल Kushaq, Slavia और Kylaq के लिमिडेट एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें 11.25 लाख रुपये से 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में उतारा है। खास बात यह है कि Kylaq लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट्स ही बाजार में लाई जाएंगी जिससे यह और भी खास बन जाता है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

धांसू हैं एक्सटीरियर

इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स का लुक और फीचर्स इन्हें स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाते हैं। ग्राहकों को एक्सटीरियर में “25 Years” बैज, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और खास लाइटिंग पैकेज दिया गया है जिसमें 360-डिग्री कैमरा, पूडल लैंप्स और अंडरबॉडी लाइट्स शामिल हैं।

skoda kushaq

जानिए कीमत की डिटेल्स

कीमत की बात करें तो Kushaq एनीवर्सरी एडिशन में ग्राहकों को 1.0 TSI मैनुअल के लिए 16.39 लाख रुपये, 1.0 TSI ऑटोमैटिक के लिए 17.49 लाख रुपये और 1.5 TSI DSG के लिए 19.09 लाख रुपये चुकाने होंगे। जबकि Slavia एनीवर्सरी एडिशन में 1.0 TSI मैनुअल के लिए 15.63 लाख रुपये, 1.0 TSI ऑटोमैटिक के लिए 16.73 लाख और 1.5 TSI DSG के लिए 18.33 लाख रुपेय देने होंगे। वहीं, Kylaq एनीवर्सरी एडिशन Signature+ की कीमत 11.25 लाख और Prestige की 12.89 लाख रुपये रखी गई है।

skoda slavia

पावरट्रेन में नहीं हुआ बदलाव

इन खास एडिशन के इंजन और मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि Kushaq और Slavia में पहले की तरह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI इंजन का ऑप्शन मिलता है। जबकि Kylaq में 1.0 लीटर TSI इंजन दिया गया है। स्कोडा का कहना है कि ये एडिशन ग्राहकों को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव देने के लिए तैयार किए गए हैं जो उनके मौजूदा मॉडल्स को एक नया ताजगी भरा लुक देंगे।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।