Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq deliveries begin from 27 January 2025, know all details

कल से शुरू होगी ₹7.89 लाख की 5-स्टार सेफ्टी वाली इस भौकाली SUV की डिलीवरी, 6 एयरबैग और 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस

भारत में स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) की डिलीवरी कल से शुरू होने जा रही है। जी हां, क्योंकि इस SUV की डिलीवरी की तारीख कंपनी ने 27 जनवरी 2025 रखी थी। ये एसयूवी 6 एयरबैग और 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
कल से शुरू होगी ₹7.89 लाख की 5-स्टार सेफ्टी वाली इस भौकाली SUV की डिलीवरी, 6 एयरबैग और 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस

सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारत में तेजी से बढ़ते पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट्स में से एक है। स्कोडा ने 2024 में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बनाई थी। इसके बाद नवंबर 2024 में स्कोडा काइलाक को लॉन्च किया गया, जिसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई। अब इस SUV की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फिर से शुरू होगी स्कोडा काइलाक बेस मॉडल की बुकिंग, इस दिन से कर सकेंगे बुक

स्कोडा काइलाक: भारत 2.0 स्ट्रेटजी का हिस्सा

स्कोडा काइलाक, स्कोडा की भारत 2.0 स्ट्रेटजी के तहत तीसरी पेशकश है। इससे पहले स्कोडा कुशाक और स्लाविया ने कंपनी को भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार के 30% हिस्से को कवर करने में मदद की। काइलाक का उद्देश्य इस सफलता को और आगे ले जाना और टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी पहुंच को मजबूत करना है।

स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ पियूष अरोड़ा ने कहा कि काइलाक का लॉन्च और डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कंपनी को इन नए बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद करेगा।

स्कोडा काइलाक: कीमत और वैरिएंट

स्कोडा काइलाक कई वैरिएंट्स के साथ अलग-अलग आती है। इसके क्लासिक (बेस वैरिएंट) वैरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये (मैनुअल ट्रांसमिशन) से शुरू होती है। वहीं, टॉप वैरिएंट (प्रेस्टीज वैरिएंट) की कीमत 13.35 लाख रुपये (मैनुअल) और 14.40 लाख रुपये (ऑटोमैटिक) है।

किससे होगा मुकाबला?

स्कोडा काइलाक कंपनी का सबसे छोटा SUV मॉडल है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सॉनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है।

डिजाइन कैसी है?

इसका डिजाइन बेहद आकर्षक और एडवांस है, जिसमें स्प्लिट हेडलैम्प्स, बॉक्सी प्रोफाइल और बटरफ्लाई ग्रिल शामिल हैं। टॉप वैरिएंट्स में 17-इंच के अलॉय व्हील्स और LED DRLs भी दिए गए हैं।

फीचर्स: स्मार्ट और प्रीमियम इनसाइड्स

इस एसयूवी के टॉप वैरिएंट्स में 10.1-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट है। फ्रंट रो में वेंटिलेटेड सीट्स और 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वैरिएंट के हिसाब से फैब्रिक और लेदरेट सीट्स मिलती हैं। इसके टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा।

6 एयरबैग और 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्कोडा काइलाक 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलीजन ब्रेक और एबीएस के साथ ईबीडी फीचर्स मिल जाते हैं। इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है।

इंजन: दमदार और किफायती परफॉर्मेंस

स्कोडा काइलाक में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114bhp की पावर और 178nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेस वैरिएंट केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। टॉप वैरिएंट्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, वेन्यू, सोनेट, ब्रेजा से ज्यादा माइलेज देगी ₹7.89 लाख वाली ये स्कोडा SUV

भारतीय सड़कों के लिए तैयार

स्कोडा ने काइलाक को भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तैयार करने के लिए 8 लाख किमी. तक टेस्टिंग की है। यह SUV भारतीय ग्राहकों के लिए एक मजबूत, स्टाइलिश और सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप एक किफायती, मॉडर्न और सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं, तो स्कोडा काइलाक एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें