Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq 2025 Engine Specs Confirmed

स्कोडा काइलाक के इंजन की डिटेल सामने आई; नेक्सन, XUV 3XO, सोनेट समेत 8 मॉडल की बढ़ा सकती है मुश्किलें!

  • भारतीय बाजार में महंगी और लग्जरी कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इन कार कंपनियों में स्कोडा के मॉडल बजट में होते हैं। ऐसे में कंपनी अब अपनी नई और सस्ती SUV स्कोडा काइलाक लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 07:04 AM
share Share

भारतीय बाजार में महंगी और लग्जरी कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इन कार कंपनियों में स्कोडा के मॉडल बजट में होते हैं। ऐसे में कंपनी अब अपनी नई और सस्ती SUV स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 6 नवंबर को लॉन्च करेगी। भारीतय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO जैसे मॉडल से होगा। अब लॉन्चिंग से पहले इसके इंजन से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है।

2025 स्कोडा काइलाक VS टर्बो पेट्रोल राइवल
मॉ़डलकाइलाकनेक्सनXUV 3XOसोनेट/वेन्यूमैग्नाइट/काइगरफ्रोंक्स/टैसर
इंजन1.0L turbo petrol1.2L turbo petrol1.2L turbo petrol1.0L turbo petrol1.0L turbo petrol1.0L turbo petrol
पावर115PS @ 5500rpm120PS @ 5500rpm111PS @ 5000rpm131PS @ 5000rpm120PS @ 6000rpm100PS @ 5000rpm100PS @ 5500rpm
टॉर्क178Nm @ 1750 - 4500rpm170Nm @ 1750 - 4000rpm200Nm @ 1500 -3500rpm230Nm @ 1500-3750rpm172Nm @ 1500-4000rpm152Nm @ 2200-4400rpm160Nm @ 2800-3600rpm148Nm @ 2000 - 4500rpm
ट्रांसमिशन6MT
6TC
5MT
6MT
6AMT
7DCT
6MT
6TC
6MT (Venue)
6ACMT (Sonet)
5MTCVT5MT
6TC

स्कोडा काइलाक के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115PS पर 5500rpm का पावर और 178Nm @ 1750 पर 4500rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इस 6MT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, इसमें 6TC का ऑप्शन भी मिलेगा। बता दें कि इस कार को कंपनी ने पूरी तरह से भारत में ही बनाया है। ये MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह तीसरी गाड़ी होगी। स्‍कोडा की ओर से काइलाक को 3995mm लंबा रखा गया है। इसका व्‍हीलबेस 2566mm और ग्राउंड क्लियरेंस 190mm के करीब होगा।

ये भी पढ़े:ऑल्टो K10 का टॉप मॉडल खरीदने 5 लाख का ऑटो लोन लिया, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

स्कोडा काइलाक के एक्सपेक्टेड फीचर्स
स्कोडा काइलाक SUV में कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन फीचर्स को दिए जाएंगे। इसमें LED लाइट्स के साथ ही शॉर्क फिन एंटीना, हाई माउटेंड‍स्टॉप लैंप, रूफ रेल, नए डिजाइन के साथ टेलगेट, 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, 8 से 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें