बजट रखिए तैयार, ग्लोबल एक्सपो 2025 में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू स्कोडा कार; जानिए डिटेल्स
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले महीने 17, जनवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाला है। इस ऑटोमोटिव इवेंट में कई दिग्गज कार निर्माताओं के साथ स्कोडा भी अपने कई मॉडल को अनवील करने जा रही है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले महीने 17, जनवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाला है। इस ऑटोमोटिव इवेंट में कई दिग्गज कार और बाइक निर्माता अपने नए प्रोडक्ट को अनवील करने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में स्कोडा भी अपने कई मॉडल को अनवील करने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग स्कोडा मॉडल के संभावित डिटेल्स के बारे में विस्तार से।
New-Gen Skoda Superb
स्कोडा अपनी फ्लैगशिप सेडान सुपर्ब के न्यू-जनरेशन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अनवील करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि न्यू-जनरेशन स्कोडा सुपर्ब में पावरट्रेन के तौर पर 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि नई सुपर्ब को भारत में CBU रूट के जरिए बेचा जाएगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Skoda Superb
₹ 54 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Slavia
₹ 10.69 - 18.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kylaq
₹ 7.89 - 14.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
New Skoda Kodiaq
दूसरी ओर स्कोडा अपनी मिड-साइज एसयूवी कोडियाक को भी अपडेट करने जा रही है। कंपनी नई कोडियाक की अपकमिंग ऑटो एक्सपो में एंट्री कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, मौजूदा वर्जन की तुलना में इसमें थोड़ा बड़ा और ज्यादा प्रीमियम केबिन होगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
Skoda Octavia RS
जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में स्कोडा ऑक्टेविया RS को पहली बार भारतीय खरीदारों के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि फोर्थ-जनरेशन ऑक्टेविया RS में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।