Hindi Newsऑटो न्यूज़Singer Jasleen Royal First Indian Celebrity To Own BYD Atto3 Electric SUV check details

पहली ऐसी भारतीय सेलिब्रिटी, जिसने ली चाइनीज इलेक्ट्रिक कार; सिंगिंग से हुई फेमस और अब एक्टिंग से लूट रही लोगों का दिल

इंडियन सिंगर जसलीन रॉयल ने हाल ही में एक चाइनीज ईवी खरीदी है। जसलीन पहली ऐसी भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने चाइनीज कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ली है। ये पहले अपनी आवाज से फेमस हुई थीं और अब टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 07:38 AM
share Share

भारतीय सेलिब्रिटीज के बीच इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। कई सेलिब्रिटीज और मशहूर अभिनेता भी महंगी ईवी का विकल्प चुन रहे हैं। हालांकि, सिंगर जसलीन रॉयल इन सभी से अलग हैं। उन्होंने हाल ही में एक ब्रांड न्यू BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV घर लाई है। इसके साथ ही जसलीन भारत में BYD इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बन गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार की फोटो पोस्ट की है। आइए जरा विस्तार से इस ई-कार की खूबी जानते हैं।

ये भी पढ़े:देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर आया ₹90000 तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स

जसलीन ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?

जसलीन ने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। सिंगर ने कार के साथ खड़े होकर तस्वीरें पोस्ट की हैं। कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा कि BYD ATTO 3 मेरे जीवन में म्यूजिक जैसी मेरे सफर के लिए है। यह मुझे खुद को एक्सप्रेस करने के लिए इंस्पायर करती है। BYD फैमिली का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। 

BYD इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक लोकप्रिय ब्रांड है। BYD का मतलब बिल्ड योर ड्रीम्स है। कंपनी के पास वर्तमान में भारत में अपनी लाइनअप में 3 इलेक्ट्रिक कारें हैं। BYD e6 MPV पहला मॉडल थी। वहीं, Atto 3 दूसरी ईवी थी। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है। 

लेवल-2 ADAS जैसे फीचर से लोड

जसलीन ने Atto 3 को ब्लैक कलर में खरीदा है। यह इस कलर में बेहद प्रीमियम दिखती है। सिंगर द्वारा खरीदी गई SUV ब्लैक और नेवी ब्लू कलर के डुअल-टोन शेड में आती है। BYD Atto 3 काफी प्रीमियम दिखती है। ये कई गजब फीचर्स से लोड है। ग्राहकों को इसमें 12.8-इंच के रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयरक्राफ्ट-जैसे गियर सिलेक्टर, क्लियर डैशबोर्ड डिजाइन मिलती है।

BYD ने शुरू में Atto 3 को 2 वैरिएंट में लॉन्च किया था। इस साल उन्होंने एक सस्ता वैरिएंट पेश किया, जो 9 लाख रुपये सस्ती थी। नए बेस वैरिएंट को डायनामिक कहा जाता है। डायनामिक के अलावा BYD एक्सटेंडेड रेंज और स्पेशल एडिशन वैरिएंट भी पेश करती है। डायनामिक वैरिएंट 49.92 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जबकि टॉप ट्रिम में 60.48 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। बैटरी पैक साइज में काफी अंतर है, जब पावर और टॉर्क आउटपुट की बात आती है, तो कोई अंतर नहीं है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 204 PS और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

रेंज कितनी है?

अगर हम ड्राइविंग रेंज की बात करें तो छोटा बैटरी पैक मॉडल सिंगल चार्ज पर 468 किमी. की दावा की गई रेंज ऑफर करता है। वहीं, दूसरी ओर बड़ा बैटरी पैक मॉडल सिंगल चार्ज में 521 किमी. की दावा की गई रेंज ऑफर करता है।

BYD Atto 3 ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी

BYD Atto 3 के एक्सटेंडेड रेंज और स्पेशल एडिशन 80 kW DC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि डायनामिक वैरिएंट 70 kWDC चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा 80 kW DC चार्जर सिर्फ 50  मिनट में एसयूवी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। BYD Atto 3 ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी प्रदान करती है, जो रेगुलर बैटरी पैक की तुलना में बहुत ज्यादा एडवांस है।

अगर आप फास्ट चार्जर का यूज नहीं कर रहे हैं, बल्कि रेगुलर एसी चार्जर का यूज कर रहे हैं, तो बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 9.5-10 घंटे लगेंगे। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 24.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

ये भी पढ़े:देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर आया ₹90000 तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें