Hindi Newsऑटो न्यूज़Rs. 10,000 discount under EMPS to end on 30 September

30 सितंबर को खत्म हो जाएगी ये स्कीम... अभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर बच रहे 10000 रुपए, जानिए डिटेल

  • मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 30 सितंबर को खत्म होने वाली है। इसके खत्म होते ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 06:41 AM
share Share

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 30 सितंबर को खत्म होने वाली है। इसके खत्म होते ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी। जिसके बाद इन्हें खरीदना महंगा हो जाएगा। यानी अब ग्राहकों के पास इस स्कीम का फायदा उठाने का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। इस स्कीम के चलते चुनिंदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक्स-शोरूम कीमत पर 10,000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

भारत में वर्तमान में बिक्री पर मौजूद कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स जो EMPS के लिए एलिजिबल हैं। इस लिस्ट में एथर 450X, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो, TVS आईक्यूब, बजाज चेतक और विडा V1 प्रो शामिल हैं। EMPS के एक हिस्से के रूप में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए 778 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था। इसमें 500,080 इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल थे, जो सब्सिडी का लाभ उठा सकते थे। इस राशि से ईवी खरीदारों के लिए थोड़ी राहत मिल जाती है। सरकार इस योजना को आगे बढ़ाती है या नहीं, इस पर सभी की नजर है।

ये भी पढ़े:गूगल मैप पर एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मिलेगा कमाल का फीचर, चार्जिंग होगी आसान

एथर रिज्टा सबसे एडवांस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरिया में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है। यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

ये भी पढ़े:Confirmed... 3 सितंबर को लॉन्च होगी जावा की नई बाइक, वीडियो टीजर हुआ रिलीज

बात करें रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें