रॉयल एनफील्ड का धमाका! बुलेट 350 का खास ‘बटालियन ब्लैक’ एडिशन लॉन्च, ₹1.75 लाख से भी कम इसकी कीमत
मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट (250cc-750cc) में ग्लोबल लीडर रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार बुलेट 350 का 'बटालियन ब्लैक' वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। 13 सितंबर 2024 से दिल्ली के 25 स्टोर्स पर टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू हो चुकी है।
रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 'बटालियन ब्लैक' एडिशन को पेश किया है। इस नई बाइक में बेंच सीट, हाथों से पेंट की गई सोने की पिनस्ट्रिप्स, सिग्नेचर बुलेट टैंक और साइड पैनल पर 3D बैज जैसे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं, जो इसे एक शानदार बाइक बनाते हैं। इसकी कीमत 1,74,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है| इसकी बुकिंग और टेस्ट राइड आज यानी कि 13 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट आज भी अपनी पहचान बनाए हुए है। 90 साल पुरानी बुलेट को अब नया रूप दिया जा रहा है। इसीलिए, कंपनी ने नई बुलेट के लिए 'बटालियन ब्लैक' एडिशन का नया डिजाइन पेश किया है। यह उन लोगों के लिए खास है, जो अपनी पसंदीदा बाइक में पुराना स्टाइल चाहते हैं। रॉयल एनफील्ड ने इस मॉडल में कुछ पुराने डिजाइन वापस लाकर यादों को ताजा किया है, जैसे बेंच सीट, विंटेज स्टाइल टेल लाइट, हाथों से पेंट की गई सोने की पिनस्ट्रिप्स, टैंक और साइड पैनल बैज। इसके अलावा स्पोक व्हील्स के साथ क्रोम रिम और ब्लैक मिरर भी मिलते हैं। इसमें 300 mm फ्रंट डिस्क और 153 mm रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी है।
चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर ने क्या कहा?
बुलेट 350 बटालियन ब्लैक के लॉन्च पर बात करते हुए रॉयल एनफील्ड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि बुलेट एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो पीढ़ियों से हमारे जीवन का अहम हिस्सा रही है। नई बटालियन ब्लैक एडिशन, हमारी कम्युनिटी और उन राइडर के लिए एक तोहफा है, जिन्होंने बुलेट की पहचान को बनाए रखा है। साथ ही यह बुलेट की कभी न खत्म होने वाली विरासत का भी जश्न है। इसमें पुराने डिजाइन और बेहतरीन राइडिंग अनुभव का ध्यान रखा गया है, जो इसे और खास बनाता है।
25 से ज्यादा स्टोर पर उपलब्ध
दिल्ली एनसीआर के तेज और व्यस्त जीवन में बुलेट उन लोगों की पसंद रही है, जो स्टाइल और मजबूती दोनों को अहमियत देते हैं। 'बटालियन ब्लैक' एडिशन रॉयल एनफील्ड की धरोहर और नई तकनीक का बेहतरीन मेल है, जो इसे दिल्ली एनसीआर के हर तरह के राइडर्स के लिए खास बनाता है। यह बाइक 25 से अधिक रॉयल एनफील्ड स्टोर्स पर टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध है।
J-प्लेटफॉर्म पर बनी बुलेट ‘बटालियन ब्लैक’
बारीकी से तैयार की गई बुलेट 'बटालियन ब्लैक' एडिशन को J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और भरोसेमंद राइडिंग का अनुभव देता है। इसमें 349cc का दमदार इंजन है, जो 6100rpm पर 20.2ps की पावर और 4000rpm पर 27nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बटालियन ब्लैक एडिशन को मिलिट्री वैरिएंट के ऊपर रखा गया है, जिससे यह आसानी से उपलब्ध और किफायती हो जाती है। इसके अलावा ब्लैक गोल्ड और स्टैंडर्ड मॉडल्स क्रमशः टॉप और मिड-वैरिएंट बने रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।