रॉयल एनफील्ड की बाइक से एक्सप्लोर करना चाहते हैं पूरी दुनिया, तो चिंता छोड़ फटाक से लीजिए कंपनी का ये नया वारंटी प्लान
अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक से पूरी दुनिया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो चिंता छोड़ फटाक से कंपनी का नया 'बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम' ज्वाइन कर सकते हैं, जो मेंटीनेंस और सर्विस की चिंता किए बगैर आपको दुनिया का कोना-कोना एक्सप्लोर करने की आजादी देता है।
भारतीय टू-व्हीलर दिग्गज रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल रेंज पर अंतरराष्ट्रीय वारंटी देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। न्यू 'बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम' एक ग्लोबल वारंटी स्कीम है, जो ब्रांड की बाइकों पर अंतरराष्ट्रीय कवरेज ऑफर करती है। इससे ग्राहक बिना किसी प्रतिबंध के पूरी दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके तहत रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल मालिक कई देशों में निर्माता की प्रजेंस का बेनिफिट उठा सकेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड की मुश्किल बढ़ाएगी क्लासिक लीजेंड, अब हर साल खुलेंगे 200 शोरूम
रॉयल एनफील्ड बाइक्स ग्लोबल वारंटी
वारंटी के तहत आने वाली कोई भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ब्रांड के बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम के तहत कवर की जाती है। नए ग्राहक दुनिया भर के ऑफिशियल कंपनी स्टोर से ग्लोबल वारंटी खरीद सकेंगे। ब्रांड की भारत समेत 70 से अधिक देशों के 2,605 शहरों में 3,000 से ज्यादा ऑफिशियल सर्विस टच प्वॉइंट्स का नेटवर्क है। कंपनी का कहना है कि इसका नया वारंटी प्रोग्राम ग्राहकों को मेंटीनेंस की चिंताओं के बिना दुनिया को एक्सप्लोर करने का मौका देगा।
कंपनी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर ने क्या कहा?
रॉयल एनफील्ड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने ग्लोबल वारंटी प्रोग्राम के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रॉयल एनफील्ड में हम राइडर्स के एक ग्लोबल कम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, जो हमारे इनोवेशन के जुनून को दर्शाता है। रॉयल एनफील्ड बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य दुनिया भर के राइडर्स को सपोर्ट करना है।
रॉयल एनफील्ड बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम
वारंटी के तहत आने वाली सभी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें ब्रांड के ग्लोबल वारंटी प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हैं। एलिजिबल मोटरसाइकिलें दुनिया भर के किसी भी अन्य क्षेत्र में ब्रांड के किसी भी ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर रजिस्टर के देश की परवाह किए बिना वारंटी सर्विस का बेनिफिट उठा सकती हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पर्सनल इंपोर्ट के तहत एक देश से दूसरे देश में निर्यात की गई मोटरसाइकिलें ग्लोबल वारंटी प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं होंगी।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह मोटरसाइकिल पर किसी भी आफ्टरमार्केट पार्ट्स की जिम्मेदारी नहीं लेती है। यह "नॉन-ऑर्जिनल स्पेयर पार्ट्स के डिस्सेम्बली और रीसेम्बली या हटाने और फिर से फिट करने के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतेगी।
नोट- इस बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम से जुड़ी अन्य सभी तरह की जानकारियों के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
नए अवतार में एंट्री करने जा रही और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, लॉन्च डेट कंफर्म
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।