Ola बाइक की मुश्किल बढ़ाने आई 160km की रेंज वाली ये नई ई-बाइक, 90 मिनट में फुल चार्ज; रिवर्स मोड समेत बहुत कुछ दे दिया
रिवोल्ट (Revolt) की RV1 इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक मार्केट में लॉन्च हो गई है। कंपनी का दावा है कि ये ईवी 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड समेत कई गजब फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने अपना दूसरा मॉडल RV1 लॉन्च कर दिया है। भारत की पहली इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल होने का दावा करने वाली रिवोल्ट RV1 (Revolt RV1) दो वैरिएंट्स RV1 और RV1+ में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 84,990 रुपये और 99,990 रुपये है। रिवोल्ट RV1 (Revolt RV1) का मुकाबला Ola Roadter X से होगा। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने रोडस्टर X (Roadster X) को 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
Revolt RV1: स्पेक्स और फीचर्स
मिड-मोटर और एक चेन ड्राइव सिस्टम द्वारा संचालित RV1 में दो बैटरी विकल्प हैं। इसमें एक 2.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 100 किमी. की दावा की गई रेंज ऑफर करती है। वहीं, दूसरा 3.24kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी दावा की गई रेंज 160 किमी. है। कंपनी का दावा है कि दोनों बैटरी वाटर रेसिस्टेंस IP67-रेटेड हैं। रिवोल्ट (Revolt) RV1 में 250kgs की पेलोड क्षमता होने का भी दावा किया गया है।
6 इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फीचर्स के मामले में रिवोल्ट (Revolt) RV1 में LED हेडलाइट्स, 6 इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, मल्टीपल स्पीड मोड और रिवर्स मोड मिलता है। बाइक में चौड़े टायर भी हैं, जिसके चलते बाइक पर बैठकर राइडर काफी स्टेबल ड्राइविंग कर सकता है।
Revolt RV400: अपग्रेड
नई बाइक के लॉन्च के अलावा रिवोल्ट (Revolt) ने अपने प्रमुख मॉडल RV400 में भी कुछ अपग्रेड किए हैं। इसमें अब एक फास्ट चार्जर है, जो 90 मिनट में बाइक को पूरी तरह से चार्ज करने का दावा करता है। साथ ही रिवोल्ट (Revolt) RV400 में रिवर्स मोड, बड़ा डिजिटल डिस्प्ले और 160 किमी. की एक्सटेंडेड रेंज भी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।