Hindi Newsऑटो न्यूज़Porsche 718 Boxster, Cayman delisted from India website

भारत में इस लग्जरी कार का सफर खत्म... कंपनी ने पूरी लाइनअप हमेशा के लिए बंद की, इसमें 2 मॉडल थे शामिल

  • देश के अंदर अब लग्जरी कारों ने भी बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है। इसी महीने पहले जहां BMW ने अपनी 6 सीरीज GT को भारत में हमेशा के लिए बंद किया था।

भारत में इस लग्जरी कार का सफर खत्म... कंपनी ने पूरी लाइनअप हमेशा के लिए बंद की, इसमें 2 मॉडल थे शामिल
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:55 AM
हमें फॉलो करें

देश के अंदर अब लग्जरी कारों ने भी बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है। इसी महीने पहले जहां BMW ने अपनी 6 सीरीज GT को भारत में हमेशा के लिए बंद किया था। तो अब लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर पोर्शे ने अपनी इंडियन वेबसाइट से 718 लाइनअप को हटा दिया है। कंपनी ने इस लाइनअप में शामिल बॉक्सस्टर और केमैन के लिए नई बुकिंग को लेना बंद कर दिया है, जिससे भारत में ICE मॉडल 718 केमैन और बॉक्सस्टर का सफर भी खत्म हो गया।

इन मॉडलों की नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक होगी। जर्मन ब्रांड ने पुष्टि की है कि वह उन ग्राहकों को कारें डिलीवर करेगा जिन्होंने पहले ही इनकी बुकिंग कर चुके हैं। बता दें कि पोर्शे ने 2016 में 718 बॉक्सस्टर को फ्लैट-4 इंजन के साथ लॉन्च किया थी। इसे बाद में फ्लैट-6 यूनिट में बदल दिया था। कुछ साल बाद रेंज-टॉपिंग 718 बॉक्सस्टर स्पाइडर और 718 केमैन GT4 को 4.0-लीटर फ्लैट-6, नैचुरली एस्पिरेटेड से अपडेट किया गया।

100 में से 74 लोग इस SUV का डीजल मॉडल खरीद रहे, कीमत और वेटिंग की नहीं परवाह!

718 केमैन GTS को 1.46 करोड़ रुपए और बॉक्सस्टर GTS को 1.49 करोड़ रुपए में लॉन्च किया गया था। 5 महीने बाद जर्मन कंपनी ने 2.54 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर 718 केमैन GT4 RS को भी लॉन्च किया था। इस साल की पहली छमाही में पोर्श इंडिया की बिक्री में मैकन और केयेन का लगभग 63 प्रतिशत हिस्सा रहा, जबकि 718 मॉडल ने भी इस अवधि में कुल 489 यूनिट की सेल्स का योगदान दिया।

इस सेडान का ग्राहकों पर चला जादू, अचानक बढ़ गई सेल्स; वरना को छोड़ दिया पीछे

जैसा कि बताया जा रहा है कि पांचवीं जनरेशन के केमैन और बॉक्सस्टर केवल इलेक्ट्रिक होंगे। 2025 में पहली बार लॉन्च होने के लिए तैयार ईवी को पोर्श के जफेनहॉसन प्लांट में मौजूदा ICE मॉडल के समान प्रोडक्शन लाइन पर बनाया जाएगा। 718 EV को एक स्पेशल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर भविष्य में ऑडी और लेम्बोर्गिनी की गाड़ियां बनेंगी। पोर्शे इंडिया ने पुष्टि की है कि इन इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग भारत में 2025 में शुरू करेगी।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें