OLA का धमाका! ₹74,999 में लॉन्च हुई ओला की सबसे सस्ती रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक, प्रो वैरिएंट की रेंज 579km; AI जैसे फीचर
ओला ने 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। बाइकों के नाम हैं रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो हैं, जिसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज लॉन्च कर दी है। ये बाइकें पिछले साल दिखाई गई रोडस्टर कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं। इस लाइनअप में तीन बाइकें रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 1,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन नई इलेक्ट्रिक बाइकों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ऐसी होगी ओला की इलेक्ट्रिक बाइक, साइड प्रोफाइल लीक; आज होगा ग्लोबल डेब्यू
इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नई क्रांति
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर की तीन वैरिएंट्स लॉन्च किर दी हैं। इनमें रोडस्टर प्रो, रोडस्टर और रोडस्टर एक्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइकें भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नई क्रांति लाने वाली हैं।
रोडस्टर प्रो
रोडस्टर प्रो सबसे टॉप मॉडल है। इसकी कीमत 8kWh बैटरी के लिए 1,99,999 रुपये और 16kWh बैटरी के लिए 2,49,999 रुपये रखी गई है। इस बाइक में 0 से 40 की रफ्तार सिर्फ 1.2 सेकेंड में पकड़ने का दावा किया गया है। टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है। एक बार चार्ज करने पर ये बाइक 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन, ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी डिलीवरी दिवाली 2025 से शुरू होगी।
रोडस्टर
रोडस्टर की कीमत 2.5kWh बैटरी के लिए 1,04,999 रुपये, 4.5kWh बैटरी के लिए 1,19,999 रुपये और 6kWh बैटरी के लिए 1,39,999 रुपये रखी गई है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन और डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
रोडस्टर X
रोडस्टर X इस सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। 2.5kWh बैटरी के लिए इसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 200 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 4.3 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसकी डिलीवरी भी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
इनके अलावा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट MoveOS 5 भी पेश किया है। साथ ही ओला मैप्स में अब ग्रुप नेविगेशन का फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा ओला स्कूटर्स में AI बेस्ड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और Krutrim AI असिस्टेंट भी दिया जाएगा।
इस मौके पर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि आज भारत के टू-व्हीलर बाजार का दो-तिहाई हिस्सा मोटरसाइकिलों का है। इस सेगमेंट में ओला की एंट्री से भारतीय दो-पहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। भारतीय लोग पहले से ही स्कूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपना रहे हैं। अपने फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ अब हम अपनी मोटरसाइकिलों के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ को बढ़ाने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत से अपने वाहनों में हमारी सेलों को एंटीग्रेट करने के साथ हम पूरे भारत में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए एक नया रास्ता तैयार करने के लिए दृढ़ हैं। ओला का दावा है कि ये बाइकें भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को बदल देंगी।
ओला के CEO ने ई-मोटरसाइकिल का फोटो किया शेयर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।