ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर किया जारी, 15 अगस्त को होगी लॉन्च; फ्रंट से प्रीमियम नजर आ रही
- ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का 12 सेकेंड का वीडियो टीजर जारी कर दिया है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का 12 सेकेंड का वीडियो टीजर जारी कर दिया है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, टीजर से यह साफ नहीं है कि ओला किस तरह की मोटरसाइकिल लॉन्च करने की प्लानिंग में है। टीज की गई बाइक का फ्रंट प्रोफाइल कंपनी द्वारा पिछले साल पेश की गई चार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिलों में से किसी से भी मिलता-जुलता नहीं है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपनी 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और सुपरस्पोर्ट लॉन्च की थी।
टीजर में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दो LED लाइट और इन लाइटों के ऊपर एक हॉरिजोंटल से रखी गई LED पट्टी दिखाई दे रही है। एक बड़ा हेडलैंप काउल भी दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह एक विंडस्क्रीन भी हो सकता है। टीजर वीडियो में मोटरसाइकिल को एंगुलर टैंक श्राउड्स के साथ भी दिखाया गया है, जिससे ऐसा लगता है कि यह एक स्ट्रीट बाइक है। हैंडलबार सिंगल पीस में दिख रहा है। इसे काफी सीधा रखा गया है।
अपने नाम से बिकती है ये कार... टॉप-10 में रही, 7 महीने में बिक्री 1 लाख के पार
अभी तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह एक प्रीमियम बाइक होगी। कंपनी पहले एक पूरी तरह से लोडेड मॉडल लॉन्च कर सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी कम कीमत वाले प्रोडक्ट भी ला सकती है। इस रास्ते से कंपनी एक नया ई-बाइक ब्रांड स्थापित कर सकेगी। जब वह फीचर्स और बैटरी क्षमता कम करके कीमत कम करेगी तो अधिक भारतीय उपभोक्ता इसे खरीद सकेंगे।
कभी बुकिंग बंद तो कभी चालू, 13 महीने की लंबी वेटिंग... फिर भी नंबर-1 बनी ये कार
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नबंर-1 कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में एक बार फिर देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। पिछले महीने कंपनी को सालाना आधार पर 114% की शानदार ग्रोथ मिली। वाहन पोर्टल के मुताबिक, पिछले महीने औला के 41,597 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, उसके पास 39% मार्केट शेयर रहा। हालांकि, कंपनी के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज इलेक्ट्रिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि देश के अंदर ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेकट्रिक टू-व्हीलर का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।