ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी को टीज किया, ये स्टील ट्यूब फ्रेम में फिक्स रहेगी; जानिए कब होगी लॉन्च?
- ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त, 2023 को पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी। जिसके बाद कंपनी ने कई अलग-अलग इवेंट में इन्हें पेश किया।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त, 2023 को पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी। जिसके बाद कंपनी ने कई अलग-अलग इवेंट में इन्हें पेश किया। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में इन्हें शामिल करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर है। अभी उसके पोर्टफोलियो में सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर ही है। ऐसे में कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करके अपना पोर्टफोलियो मजबूत करन चाहती है। अब कंपनी ने ई-मोटरसाइकिल की लॉन्च से पहले बैटरी पैक को टीज किया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी पैक को स्टील ट्यूब फ्रेम के अंदर रखा है। जहां आप आम तौर पर पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल में ICE देखते हैं। दिलचस्प बात यह है कि बैटरी पैक बहुत बड़ा नहीं लगता है। इसका मतलब है कि इसका वजन कम है। इससे मोटरसाइकिल की हैंडलिंग डायनेमिक्स पर भी सकारात्मक असर पड़ना चाहिए। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डेवलप करते समय वजन डिस्ट्रीब्यूशन सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। ओला इसे 2026 तक मार्केट में ला सकती है।
चुपके से लॉन्च हो गई रेनो की न्यू डस्टर, हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा
ओला एक ऐसा बैटरी पैक भी डेवलप कर सकती है जो काफी एनर्जी डेंस हो। वह बहुत बड़े और भारी बैटरी पैक डेवलप किए बिना अधिक रेंज देने की कोशिश में नई बैटरी केमिस्ट्री और टेक्नोलॉजी की खोज कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च होने के बाद ओला क्या लेकर आती है। इसकी अन्य डिटेलिंग जो दिख रही है उनमें डाउनट्यूब क्रैडल स्टाइल फ्रेम शामिल है। जिसमें बैटरी पैक को अटैच करने के लिए ब्रैकेट हैं। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, सीट और फ्रंट स्प्रोकेट भी देखा जा सकता है।
ओला बाइक के पेटेंट डिजाइन की डिटेल
ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पिछले साल प्रदर्शित किए गए थे। अब ब्रांड ने उनमें से एक के लिए डिजाइन पेटेंट भी रजिस्टर्ड किया है। पेटेंट किए गए डिजाइन के हिसाब से ये रोडस्टर कॉन्सेप्ट के समान नजर आ रही है, लेकिन कुछ एलिमेंट से पता चलता है कि यह एक स्पोर्ट्स बाइक हो सकती है। इसका डिजाइन पेटेंट एक ट्यूबलर यूनिट के बजाय क्लिप-ऑन हैंडल का एक सेट दिखाता है। यह बाइक USD वाले के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर भी चलती दिखती है। फ्रंट ब्रेक डिस्क राइट ओर के बजाय लेफ्ट तरफ स्थित है। ऐसा लगता है कि एक एकस्ट्रा बेली पीस है जो ऑनलाइन लिस्टेड वर्तमान ओला रोडस्टर मॉडल पर मौजूद नहीं है।
1, 2 या 3 नहीं... बल्कि पूरे 6 कलर में आएगी ये दमदार SUV; 7 अगस्त को होगी लॉन्च
डिजाइन में एक तरफा टायर-हगर के बजाय एक कन्वेंशनल टेल भी है। राइडर फ़ुटपेग पीछे की ओर सेट दिखाई देते हैं और क्लिप-ऑन हैंडल आगे की ओर सेट दिखाई देते हैं। जिसका मतलब है कि इसका डिजाइन स्पोर्टियर हो सकता है। बैटरी और मोटर को लेकर अभी कोी जानकारी नहीं है। आप आने वाली ओला बाइक्स में TFT, LED लाइट, राइड मोड के साथ कई फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। ब्रांड ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।