₹6 लाख की इस दमदार SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर, फटाक से अभी उठा लीजिए; वरना बाद में सोचेंगे कि काश खरीद ही लेता
कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) अपनी 6 लाख रुपये की दमदार SUV मैग्नाइट पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फटाक से खरीद लीजिए, वरना बाद में पछताएंगे। आइए इसकी ऑफर डिटेल जानते हैं।
भारतीय कार बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में निसान मैग्नाइट एकलौती कार है। जापानी कार निर्माता के लिए यह एक सफल मॉडल रही है। ये कार ऐसे समय में लॉन्च हुई थी, जब अक्टूबर 2020 में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी।। लेकिन, उसके बावजूद भी मैग्नाइट ने अच्छा प्रदर्शन किया। निसान इंडिया कंपनी अभी मैग्नाइट पर बंपर ऑफर दे रही है। इस एसयूवी को इसकी कम कीमत, बेहतरीन लुक्स और अच्छे फीचर्स के कारण खूब पसंद किया जा रहा है। चार साल बाद भी मैग्नाइट अभी भी काफी अच्छी बिक रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी एसयूवी के चलते प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है।
सिंगल चार्ज में ये ईवी नाप देगी 513km, जल्द लॉन्च होने जा रही ऐसी धांसू ई-कार
निसान मैग्नाइट: ऑफर और डिस्काउंट
निसान मैग्नाइट के चुनिंदा वैरिएंट पर अभी 25,000 तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही कुछ एक्सेसरीज पैकेज भी छूट वाली कीमतों पर या मुफ्त में उपलब्ध हैं। निसान मैग्नाइट के चुनिंदा वैरिएंट पर 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ ही 10,000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। कुछ फाइनेंस स्कीम भी उपलब्ध हैं, जिनमें 6.99 प्रतिशत की EMI मिल रही है। मैग्नाइट पर कुल लाभ अभी 85,000 रुपये तक है।
निसान मैग्नाइट: वेरिएंट और कीमत
निसान की मैग्नाइट 11 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख से है, जो बेस मैग्नाइट XE वैरिएंट के लिए है। वहीं, मैग्नाइट XV प्रीमियम वैरिएंट, जिसमें EZ शिफ्ट ट्रांसमिशन है, जिसकी कीमत 8.65 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) है। मैग्नाइट 5 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन और 4 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
निसान मैग्नाइट: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
निसान मैग्नाइट दो इंजन विकल्पों एक 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड मोटर और एक 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ आती है। निसान मैग्नाइट की दावा की गई माइलेज 17 kmpl से 20 kmpl के बीच है, जो इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प पर निर्भर करता है।मैग्नाइट 3 ट्रांसमिशन विकल्पों 5-स्पीड मैनुअल, CVT और EZ शिफ्ट या 5-स्पीड AMT के साथ आती है।
किससे होगा मुकाबला?
भारतीय कार बाजार में मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, हुंडई एक्सटर, टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस और फ्रोंक्स जैसी कारों से है। ऑफर और डिस्काउंट की शर्तें राज्य के अनुसार बदल सकती हैं। इन बेनिफिट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको कृपया स्थानीय डीलरशिप से संपर्क करना होगा।
निसान ने दिखाई अपने धाकड़ 7-सीटर कार की झलक, टीजर में देखिए कैसी होगी डिजाइन
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।