Hindi Newsऑटो न्यूज़New TVS Bike Teased Could It Be 450 ADV Based On BMW F 450 GS
TVS ने जारी किया नया टीजर, 4 नवंबर को मार्केट में करेगी कुछ बड़ा; 450cc में हो सकती है एंट्री

TVS ने जारी किया नया टीजर, 4 नवंबर को मार्केट में करेगी कुछ बड़ा; 450cc में हो सकती है एंट्री

संक्षेप: TVS मोटर्स जल्द ही घरेलू बाजार के 450cc सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए एक नए टीजर से पता चलता है कि 4 नवंबर को कुछ रोमांचक होने वाला है। इस साल की शुरुआत में TVS ने साफ किया था कि वो BMW के नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई 450cc बाइक तैयार कर रही है।

Wed, 8 Oct 2025 01:02 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

TVS मोटर्स जल्द ही घरेलू बाजार के 450cc सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए एक नए टीजर से पता चलता है कि 4 नवंबर को कुछ रोमांचक होने वाला है। इस साल की शुरुआत में TVS ने साफ किया था कि वो BMW के नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई 450cc बाइक तैयार कर रही है। हालांकि, BMW एफ 450 GS को कई बार देखा गया है, लेकिन TVS वर्जन का अभी तक सड़क पर परीक्षण शुरू नहीं हुआ है। TVS द्वारा हाल ही में पोस्ट किए गए टीजर के आधार पर 450 ADV, 2025 EICMA में पेश होने वाली नई बाइकों में से एक हो सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

TVS 450 ADV को एक ऑफ-रोडर के बजाय एक एडवेंचर-टूरर के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। इसमें फ्रंट बीक, शार्प लाइटिंग एलिमेंट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, गोल्डन USD फोर्क्स, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, हैंड गार्ड्स, मेटैलिक सम्प गार्ड और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी इसमें शामिल हो सकता है। बाइक में रैक और लगेज माउंटिंग पॉइंट्स भी होंगे।

ये भी पढ़ें:न्यू Vs ओल्ड: महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट मॉडल पुराने से कितना अलग? देखें डिटेल

TVS 450 ADV में BMW द्वारा F 450 GS के लिए तैयार किया गया नया 450cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा होगा। यह 48 hp की पावर देता है और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। नए प्लेटफॉर्म में स्टील ब्रिज ट्रेलिस फ्रेम, बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम के साथ जुड़ा है। आगे के पहिए 19-इंच और पीछे के पहिए 17-इंच के हो सकते हैं। क्रॉस स्पोक व्हील्स को ऑप्शनल अपग्रेड के तौर पर पेश किया जा सकता है। दोनों पहियों में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक होंगे।

ये भी पढ़ें:नए GST और नवरात्रि ने ऑटो सेक्टर को संभाला, ब्रिकी में आया जबरदस्त उछाल

TVS 450 ADV का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसे कॉम्पटीटर से होगा। 390 एडवेंचर में 398.63cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 46 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हिमालयन 450 में 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 40.02 PS की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।