Hindi Newsऑटो न्यूज़New Skoda Octavia RS Launch Price Rs 49.99 Lakh, Sold Out in 20 Minutes
₹50 लाख की कीमत के साथ लॉन्च हुई ये लग्जरी कार, ग्राहकों ने 20 मिनट में ही कर दिया आउट ऑफ स्टॉक

₹50 लाख की कीमत के साथ लॉन्च हुई ये लग्जरी कार, ग्राहकों ने 20 मिनट में ही कर दिया आउट ऑफ स्टॉक

संक्षेप: कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक बिल्कुल नई ऑक्टेविया RS को फिर से पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए है। लिमिटेड-रन, फुली बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में लॉन्च की गई इस परफॉर्मेंस सेडान को रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स मिला है।

Fri, 17 Oct 2025 12:52 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार में 25 साल का सफर तय कर लिया है। इस शानदार उपलब्धि पर कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक बिल्कुल नई ऑक्टेविया RS को फिर से पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए है। लिमिटेड-रन, फुली बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में लॉन्च की गई इस परफॉर्मेंस सेडान को रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स मिला है। दरअसल, इसकी सभी यूनिट प्री-बुकिंग खुलने के केवल 20 मिनट के अंदर भी बिक गईं। भारत में पहली बार 2004 में पेश की गई ऑक्टेविया RS अपने टर्बो-पेट्रोल इंजन और ड्राइवर-फोक्सड डायनामिक्स के साथ परफॉर्मेंस सेडान के लिए एक मानक बन गई। नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की डिलीवरी 6 नवंबर, 2025 से शुरू होगी।

नई स्कोडा ऑक्टेविया RS पहले से ज्यादा पावरफुल अवतार में आई है। इसमें 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 261bhp की जबरदस्त पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह सेडान सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली 250 किमी/घंटा तक है।

ये भी पढ़ें:BYD की इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी में आई खराब, 1.15 लाख गाड़ियों को वापस बुलाया

डिजाइन के मामले में नई ऑक्टेविया RS पहले से कहीं ज्यादा एग्रेसिव और प्रीमियम दिखती है। इसमें 19-इंच के डुअल-टोन एलियास अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट स्कोडा बैजिंग, स्पोर्ट्स बंपर्स और रियर स्पॉइलर जैसे डिटेल्स दिए गए हैं। ब्लैक एग्जॉस्ट पाइप और ग्लॉसी ब्लैक एक्सटीरियर इंसर्ट्स इसके परफॉर्मेंस DNA को और उभारते हैं। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिनमें मम्बा ग्रीन, रेस ब्लू, वेलवेट रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV ने फिर हथिया ली नंबर-1 की कुर्सी, 6 महीने में 90 हजार घरों तक पहुंची

केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ Suedia अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग और कार्बन-फिनिश डैशबोर्ड दिया गया है जिससे यह कार स्पोर्टी और प्रीमियम दिखती है। फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, पैडल शिफ्टर्स, एल्युमिनियम पेडल्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसी खूबियां ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाती हैं। साथ ही 600 लीटर तक का बूट स्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लग्जरी और प्रैक्टिकलिटी दोनों का कॉम्बिनेशन बनाते हैं।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।