Hindi Newsऑटो न्यूज़New Kia Carnival fuel efficiency figure revealed check details

खुलासा! सामने आई इस किआ कार की माइलेज डिटेल, 1 लीटर में इतने किमी. जाएगी

नई किआ कार्निवल की माइलेज डिटेल सामने आ गई है। ये कार 1 लीटर तेल में 14.85kmpl तक जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:46 PM
share Share

किआ (Kia) ने भारत में बिल्कुल नई कार्निवल (Carnival) लॉन्च कर दी है। हालांकि, यह अपने पुराने मॉडल की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है, लेकिन MPV अब काफी सस्ती हो गई है। हाल ही में नई कार्निवल (Carnival) का ARAI-रेटेड माइलेज सामने आया है, जिससे पता चलता है कि नई कार्निवल का माइलेज 14.85kmpl का है। यह पुरानी कार्निवल (Carnival) की तुलना में 0.95kmpl ज्यादा है।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किआ सोनेट EV

72-लीटर का फ्यूल टैंक

ऑटो कार इंडिया के मुताबिक पुरानी किआ कार्निवल (Kia Carnival) की एक कास्ट आयरन ब्लॉक का यूज करने वाले डीजल यूनिट द्वारा संचालित थी। इस नई MPV को एक एल्युमिनियम ब्लॉक के साथ 2.2-लीटर इंजन मिलता है। यह नया इंजन 7hp कम पावर जेनरेट करता है, लेकिन अपने पुराने मॉडल की तुलना में 1Nm का ज्यादा टॉर्क (193hp और 441Nm) जेनरेट करता है। अपने 72-लीटर फ्यूल टैंक के साथ नई कार्निवल (Carnival) फुल टैंक पर 1,069km जा सकती है।

नई जीप कार्निवल की कीमत

नई कार्निवल (Carnival) को भारत में CKD मॉडल के रूप में लाया गया है। इसे स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है, जिसकी कीमत 63.9 लाख रुपये है। वर्तमान में कार्निवल (Carnival) केवल 7-सीटर के रूप में उपलब्ध है, जिसमें 2+2+3 सिटिंग लेआउट है।

इसकी कीमत का मतलब यह भी है कि अभी के लिए कार्निवल (Carnival) का भारत में कोई प्रत्यक्ष रायवल नहीं है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) (Rs 19.77 lakh-30.98 lakh) और Toyota Vellfire (Rs 1.22 crore-1.32 crore) के बीच बैठती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें