Hindi Newsऑटो न्यूज़New Jawa 42 launched at Rs. 1.73 lakh

जावा ने भारत में उतारी अपनी नई मोटरसाइकिल, हंटर और क्लासिक की बढ़ाएगी टेंशन! बस इतनी रखी कीमत

  • जावा येजदी मोटरसाइकिल ने भारत में अपडेटेड जावा 42 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए तय की गई है। बाइक में कई मैकेनिकल चेंजेस के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।

जावा ने भारत में उतारी अपनी नई मोटरसाइकिल, हंटर और क्लासिक की बढ़ाएगी टेंशन! बस इतनी रखी कीमत
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 09:34 AM
हमें फॉलो करें

जावा येजदी मोटरसाइकिल ने भारत में अपडेटेड जावा 42 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए तय की गई है। बाइक में कई मैकेनिकल चेंजेस के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। बाइक में अभी भी 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। हालांकि, इसमें कुछ इंटरनल चेंजेस किए गए हैं। इसे J-पैंथर कहा जाता है। यह 27bhp का पावर बनाता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी है।

जावा ने बताया कि इस इंजन में टॉर्क का व्यापक प्रसार मिलता है। इसका लो-एंड परफॉरमेंस भी बढ़िया है। कंपनी ने इंजन की कैपेसिटी के साथ इसकी कूलिंग को भी बेहतर कर दिया है। ये इंजन आउटगोइंग बाइक की यूनिट की तुलना में बहुत ज्यादा रिफायन है। ट्रांसमिशन को स्मूद किया गया है। वहीं, पहले से तीसरे गियर में रिस्पॉन्सिवनेस सुनिश्चित करने के लिए ट्यूनिंग को बदला गया है। चौथे से छठे गियर तक ट्यूनिंग ऐसी है कि एक मजबूत मिड-रेंज और बेहतर टॉप-एंड परफॉरमेंस मिलती है।

100Km से ज्यादा माइलेज वाली ये बाइक अब आपके शहर में भी मिलेगी, कीमत 95000 रुपए

लुक के मामले में ये अपने पुराने मॉडल जैसी ही दिखाई देती है। बाइक में गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और एक घुमावदार रियर फेंडर दिए हैं। हालांकि, पहले से बेहतर आराम के लिए सीट को ट्वीक किया गया है। बॉडीवर्क के नीचे एक डबल क्रैडल फ्रेम है जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। सस्पेंशन हार्डवेयर पुराने जैसे ही मिलेंगे। कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग को चेंज किया गया है। इसमें एलॉय व्हील दिए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।

होंडा ने चुपके से तैयार कर ली ये नई मोटरसाइकिल, अगले महीने होगी लॉन्च

2024 जापा 42 राइडर्स की नई जनरेशन के लिए तैयार की गई है, जो स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहते और शानदार परफॉरमेंस चाहिए। इसे पैलेट अब मैट और ग्लॉस दोनों कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें कुल 14 कलर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें