जर्मनी की इस कंपनी ने सबसे दमदार इंजन के साथ लॉन्च की अपनी कार, इतने लग्जरी इंटीरियर से लैस
- भारतीय बाजार में लग्जरी और प्रीमियम कार बेचने वाली जर्मन कंपनी BMW ने अपनी न्यू XM लेबल कार लॉन्च कर दी है। ये कार बेहद दमदार इंजन से लैस है। कंपनी इस मॉडल को मार्केट में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी।
भारतीय बाजार में लग्जरी और प्रीमियम कार बेचने वाली जर्मन कंपनी BMW ने अपनी न्यू XM लेबल कार लॉन्च कर दी है। ये कार बेहद दमदार इंजन से लैस है। कंपनी इस मॉडल को मार्केट में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी। ग्लोबल स्तर पर केवल 500 BMW XM लेबल का प्रोडक्शन किया गया है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपए तय की है। ऐसे में आप भी इस लग्जरी कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसके बारे में डिटेल से जान लीजिए।
कंपनी का सबसे पावरफुल इंजन
BMW XM लेबल में 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन दिया गया है। यह लग्जरी कार 748bhp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि स्टैंडर्ड XM सिर्फ 653bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क आउटपुट देती है। कंपनी का दावा है कि XM लेबल महज 3.7 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। BMW XM लेबल जर्मन कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा पावर जनरेट करने वाली कार है।
बड़ी स्क्रीन और डिटिटल क्लसर
अब बात करें XM लेबल के फीचर्स की तो इसमें 14.9-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले और 3D हेडलाइनर के साथ 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर मिलता है। ये पूरा कॉम्बिनेशन इस कार को इंटीरियर को बेहद लग्जरी बना देता है। केबिन में फियोना रेड/ब्लैक में BMW इंडिविजुअल लेदर मेरिनो अपहोल्स्ट्री मिलेगी। बात करें इसके एक्सटीरियर की तो ये कार एक स्पेशल पेंटवर्क- BMW फ्रोजन कार्बन ब्लैक मेटैलिक के साथ आएगी।
इंटीरियर में डुअल कलर थीम
BMW XM लेबल को किडनी ग्रिल, रेड रंग का XM बैज, विंडो और व्हील के आसपास चमकदार रेड एक्सेंट के साथ अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक दिया गया है। केबिन में स्पोर्टी थीम वाली सीट्स, डार्क रेड और ब्लैक कलर की थीम, XM बैज, M स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर पैडल शिफ्टर्स, किक प्लेट्स पर M लोगो, एल्युमीनियम पैडल और M-स्पेसिफिक डायल भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।