Hindi Newsऑटो न्यूज़mini india car price has been reduced by rs 3 lakh after gst 2-0 reforms
मिनी इंडिया ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, ₹3 लाख तक कम हो गई कार की कीमत; जानिए क्या रही वजह

मिनी इंडिया ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, ₹3 लाख तक कम हो गई कार की कीमत; जानिए क्या रही वजह

संक्षेप: मिनी इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि GST-2.0 लागू होने के बाद मिनी कूपर की कीमतों में अब 3 लाख रुपये तक की कमी की गई है।

Tue, 9 Sep 2025 02:16 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

मिनी इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि GST-2.0 लागू होने के बाद मिनी कूपर की कीमतों में अब 3 लाख रुपये तक की कमी की गई है। यह बदलाव सरकार की ओर से लिए गए हालिया फैसले का नतीजा है जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स स्ट्रक्चर को आसान और किफायती बनाया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी जो इस लग्जरी हैचबैक को खरीदने की सोच रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानिए वैरिएंट्स वाइज कीमत

अगर वैरिएंट्स की बात करें तो कंपनी ने मिनी कूपर के सभी पैक्स पर कीमतें घटाई हैं। अब Essential Pack 43.70 लाख रुपये में मिलेगा जिसकी पुरानी कीमत 46.20 लाख रुपये थी। यानी ग्राहकों को करीब 2.5 लाख रुपये की बचत होगी। वहीं, Classic Pack अब 49.20 लाख रुपये में मिलेगा जिस पर 2.75 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसके अलावा, Favoured और JCW Pack वैरिएंट्स पर पूरी 3 लाख रुपये तक की बचत मिल रही है।

लग्जरी कारें हो गई सस्ती

बता दें कि GST-2.0 के तहत सरकार ने पैसेंजर व्हीकल्स पर लगने वाले टैक्स को सरल बनाते हुए इसे फ्लैट 40 पर्सेंट पर ला दिया है। पहले इस कैटेगरी में अलग-अलग तरह के टैक्स और सेस लगते थे जिससे गाड़ियों की कीमतें ज्यादा बढ़ जाती थीं। लेकिन अब नए स्ट्रक्चर के चलते लग्जरी और बड़े इंजन वाली गाड़ियों की कीमतें कम हो गई हैं। मिनी इंडिया का कहना है कि इस बदलाव से ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा और लग्जरी कार खरीदना अब और आसान होगा।

(फोटो क्रेडिट-google gemini)

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।