जो कारनामा टाटा की सफारी और हैरियर नहीं कर पाई, उसे महिंद्रा की इन 2 SUVs ने किया; हासिल की नंबर-1 और दूसरी पोजिशन
जो कारनामा टाटा की सफारी और हैरियर नहीं कर पाई, उसे महिंद्रा की दो SUVs ने कर दिखाया है। जी हां, जुलाई 2024 की बिक्री में महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने नंबर-1 और दूसरे पोजिशन XUV700 ने कब्जा जमाया है।
भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट (जो 4.4 मीटर से 4.7 मीटर लंबी कारें होती हैं) ने जुलाई 2024 में 26,890 गाड़ियां बेचकर बड़ी छलांग लगाई है। ये पिछले साल जुलाई से 8.80% ज्यादा है, जब 24,716 गाड़ियां सेल हुई थीं। इस सेगमेंट में महिंद्रा का दबदबा है, जिनकी स्कोर्पियो/N और XUV700 कारें सबसे ज्यादा बिकीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
खुलासा! ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे इन गजब फीचर्स से लोड होगी महिंद्रा 5-डोर थार
पिछले साल की तुलना में मिड-साइज SUV की बिक्री
महिंद्रा स्कोर्पियो/N
इस एसयूवी ने जुलाई में 12,237 यूनिट्स की बिक्री करके पिछले साल से 16.30% का बढ़ोतरी दिखाई। पिछले साल जुलाई में इसकी 1,715 यूनिट ज्यादा बिकी। इस एसयूवी की बिक्री से इसका मार्केट शेयर 45.51% हो गया, जिससे साफ है कि भारतीय ग्राहक इस गाड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 ने भी जुलाई 2024 में 7,769 यूनिट्स की बिक्री करके पिछले साल से 25.79% की बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार इसकी 1,593 यूनिट ज्यादा बिकी। ये बढ़ोतरी महिंद्रा की XUV700 की तीसरी सालगिरह से जुड़ी है, जिसके दौरान कंपनी ने AX7 रेंज पर लगभग 2 लाख रुपये की छूट दी थी। इस कार का मार्केट शेयर अब 28.89% हो गया है।
टाटा सफारी
टाटा मोटर्स ने जुलाई में 2,109 सफारी यूनिट्स बेचकर पिछले साल से 25.01% की बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार 422 यूनिट्स ज्यादा बिके। टाटा सफारी और हैरियर दोनों पर कंपनी ने बेहतरीन डिस्काउंट दिए हैं, जिसका सीधा फायदा बिक्री में दिख रहा है। सफारी की मार्केट शेयर अब 7.84% हो गई है।
टाटा हैरियर
टाटा की हैरियर कार की बिक्री में थोड़ी कमी आई है। इस SUV ने जुलाई 2024 में 1,991 यूनिट की बिक्री हासिल की थी, जो पिछले साल से 4.83% कम है। डिस्काउंट के बावजूद पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार 101 यूनिट्स कम बिकीं। हालांकि, हैरियर की मार्केट शेयर 7.40% बना हुआ है।
MG मोटर्स हेक्टर/प्लस
MG मोटर्स की हेक्टर/प्लस कार की बिक्री में भी कमी आई है। जुलाई में इसकी 1,780 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 15.36% कम है। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार 323 यूनिट्स कम बिकीं। हेक्टर/प्लस का मार्केट शेयर अब 6.62% हो गया है।
हुंडई अल्काजार
हुंडई की अल्काजार की बिक्री में भारी गिरावट आई है। जुलाई में सिर्फ 585 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 59.46% कम है। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार 858 यूनिट्स कम बिकीं। ये कमी आने वाले महीने में अल्काजार के नए मॉडल के लॉन्च से जुड़ी हो सकती है, जिसके कारण पुराने मॉडल की बिक्री पर असर पड़ रहा होगा। अल्काजार की मार्केट शेयर अब 2.18% हो गई है।
प्रीमियम सेगमेंट
प्रीमियम मिड-साइज SUV सेगमेंट में जीप कंपास की बिक्री जुलाई में 213 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 23.10% कम है। हालांकि, इसका मार्केट शेयर 0.79% बना हुआ है। हुंडई ट्यूसन की बिक्री में भी गिरावट आई है। पिछले साल से इसकी बिक्री 46.03% कम होकर 129 यूनिट्स रही। ट्यूसन की मार्केट शेयर अब 0.48% हो गई है।
फॉक्सवैगन टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में भी 54.44% की गिरावट आई है। जुलाई में 77 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 92 यूनिट्स कम हैं। टिगुआन की मार्केट शेयर अब 0.29% हो गया है।
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। जुलाई में इस कार की जीरो यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जुलाई में 8 यूनिट्स बिकी थीं। ये पिछले साल से 100.00% की गिरावट है।
फिर नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा स्कॉर्पियो, इस SUV ने बिक्री में मार ली बाजी
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।