Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor EV unofficial bookings open check details

फटाफट कीजिए MG विंडसर ईवी की बुकिंग, भारत में 11 सितंबर को होगी धमाकेदार लॉन्चिंग; सिंगल चार्ज में आराम से 460km जाएगी

MG विंडसर ईवी के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी इसे 11 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। आइए इसकी खासियत पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 05:57 PM
share Share

MG मोटर इंडिया 11 सितंबर 2024 को देश में एक ऑल-इलेक्ट्रिक MPV विंडसर ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इसके लॉन्च से पहले देश भर में चुनिंदा डीलरशिप ने इस नए इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कई एडवांस फीचर से लैस किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़े:एमजी की इस धांसू SUV पर आया ₹3 लाख तक का डिस्काउंट, कार में है 6-एयरबैग

एमजी विंडसर ईवी वुलिंग एयर ईवी का एक रिबैज्ड वैरिएंट है। डिजाइन के लिहाज से ये MPV और हैचबैक का मिक्स लगती है। हालांकि, ऑटोमेकर इसे 'CUV' कह रहा है। यह आगे और पीछे दोनों तरफ एक फुल-वाइड लाइट बार के साथ आएगी। अन्य डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें लंबी स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट फेंडर-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल देखने को मिलता है।

केबिन के अंदर विंडसर ईवी में सेगमेंट-फर्स्ट 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आएगी, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ एयरलाइन-टाइप रियर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विंडसर ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh यूनिट है, जो एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 460km की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। इसके लॉन्च होने पर MG विंडसर ईवी का मुकाबला इलेक्ट्रिक MPV स्पेस में BYD e6 से होगा।

2025 ZS हाइब्रिड+ अनवील

आपको बता दें कि हाल ही में MG मोटर इंडिया ने 2025 ZS हाइब्रिड+ को अनवील किया है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। न्यू MG ZS हाइब्रिड ZS फैमिली में तीसरा पावरट्रेन ऑप्शन है। न्यू हाइब्रिड इंजन के साथ ये मॉडल अब पहले से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा।

ये भी पढ़े:एमजी की इस धांसू SUV पर आया ₹3 लाख तक का डिस्काउंट, कार में है 6-एयरबैग

फोटो क्रेडिट-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें