Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector Plus Waiting Period July 2024

इस SUV की डिलीवरी के लिए करना होगा 168 दिन का इंतजार... टाटा, हुंडई, महिंद्रा के टॉप मॉडल को देती है टक्कर

  • MG इंडिया के पोर्टफोलियो में इस महीने सबसे लंबा वेटिंग पीरियड हेक्टर प्लस पर चल रहा है। हेक्टर प्लस की इस महीने बुकिंग करने के बाद डिलीवरी के लिए 24 सप्ताह (168 दिन) तक का इंतजार करना पड़ेगा।

इस SUV की डिलीवरी के लिए करना होगा 168 दिन का इंतजार... टाटा, हुंडई, महिंद्रा के टॉप मॉडल को देती है टक्कर
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 08:25 AM
हमें फॉलो करें

MG इंडिया के पोर्टफोलियो में इस महीने सबसे लंबा वेटिंग पीरियड हेक्टर प्लस पर चल रहा है। हेक्टर प्लस की इस महीने बुकिंग करने के बाद डिलीवरी के लिए 24 सप्ताह (168 दिन) तक का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस लग्जरी SUV की कीमतों में इजाफा भी किया है। भारतीय बाजार में हेक्टर प्लस का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अलकाजार से होता है। चलिए सबसे पहले आपको हेक्टर और हेक्टर प्लस का वेटिंग पीरियड दिखाते हैं।

MG कॉमेट EV का वेटिंग पीरियड
हेक्टर वैरिएंटजुलाई वेटिंग
स्टाइल (पेट्रोल-MT)16 से 24 सप्ताह
स्मार्ट प्रो (पेट्रोल-MT)3 से 4 सप्ताह
डीजल-MT4-6 सप्ताह
अन्य1 से 2 सप्ताह
हेक्टर प्लस वैरिएंटजुलाई वेटिंग
स्टाइल (डीजल-MT)20 से 24 सप्ताह
स्मार्ट प्रो (डीजल-MT)3 से 4 सप्ताह
अन्य (पेट्रोल-MT/AT)1 से 2 सप्ताह

एमजी हेक्टर प्लस का इंजन और फीचर्स

एमजी हेक्टर प्लस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।

एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।

बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी देश की सबसे सस्ती ई-कार? देखें वैरिएंट वाइज डिटेल

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतें

कंपनी ने हेक्टर के स्टाइल 1.5P MT ट्रिम की शुरुआती कीमत में कोई चेंजेस नहीं किया है। यानी इस SUV के बेस वैरिएंट को खरीदने के लिए अभी भी 13.99 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट ब्लैकस्ट्रोम 2.0D MT की पुरानी कीमत 22.02 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 22.24 लाख रुपए थी। यानी इसकी कीमत में 22,000 रुपए बढ़ाए गए हैं।

इलेक्ट्रिक कार का मतलब बनी ये देसी कंपनी... 10 में 6 मॉडल इसी के खरीद रहे लोग

बात करें हेक्टर प्लस की नई कीमतों की तो इसके बेस वैरिएंट सिलेक्ट प्रो 7S 1.5P MT की पुरानी कीमत 18 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.20 लाख रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा किया गया है। जबकि, हेक्टर प्लस के टॉप ट्रिम ब्लैकस्ट्रोम 6S 2.0D MT की नई कीमत 23.08 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 22.83 लाख रुपए थी। यानी इसकी कीमत में 25,000 रुपए बढ़ाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें