Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector get bumper discount offers august 2024 check details

सीधे ₹2 लाख की छूट! स्कॉर्पियो की हेकड़ी निकालने वाली इस धाकड़ SUV पर आया बंपर डिस्काउंट, भौकाल बनाना है तो फौरन लीजिए

एमजी अपनी हेक्टर एसयूवी पर अभी 2 लाख रुपये से ज्यादा की छूट दे रही है। इसकी टक्कर मार्केट में स्कॉर्पियो से होती है। इस धाकड़ SUV पर अभी बंपर डिस्काउंट चल रहा है।

Sarveshwar Pathak हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 07:14 AM
हमें फॉलो करें

कार निर्माता कंपनी एमजी अगस्त 2024 में अपनी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप एमजी की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अभी एक बेहतरीन मौका है। इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी की एमजी हेक्टर एसयूवी भी शामिल है, जिस पर कंपनी काफी छूट दे रही है। एमजी हेक्टर पर आप अभी कुल मिलाकर 2 लाख रुपये तक बचा सकते हैं, जबकि एमजी हेक्टर (MY2024) पर कंपनी 1.70 लाख रुपये की छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिस्काउंट डिटेल जानते हैं।

अपना बजट रखिए तैयार, इस दिन आ रहा एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट

अगस्त 2024 में एमजी हेक्टर पर डिस्काउंट ऑफर (MY2023)

अगस्त 2024 में MG हेक्टर (मॉडल इयर 2023) पर छूट 
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
हेक्टर डीजल (शाइन 5 STR / स्मार्ट 5 STR / स्मार्ट 7 STR)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 1,30,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 2,00,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर डीजल (स्मार्ट प्रो / शार्प प्रो / सैवी प्रो)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 1,15,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,85,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर पेट्रोल-मैनुअल/ऑटोमैटिक (ऑल वैरिएंट)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 1,15,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 55,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,85,000अधिकतम डिस्काउंट

एमजी हेक्टर (मॉडल इयर 2024) पर आप कुल 1.70 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आइए नीचे ग्राफ में इसकी डिटेल जानते हैं।

अगस्त 2024 में MG हेक्टर पर (मॉडल इयर 2024) डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
हेक्टर डीजल (शाइन 5 STR / स्मार्ट 5 STR / स्मार्ट 7 STR)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 1,00,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,70,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर डीजल (हेक्टर डीजल (शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो को छोड़कर सभी वैरिएंट)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 75,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,45,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर डीजल (शाइन प्रो / सेलेक्ट प्रो)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 40,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,10,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर डीजल /पेट्रोल- (ब्लैकस्टॉर्म) 
स्पेशल डिस्काउंटRs. 30,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,00,000अधिकतम डिस्काउंट
हेक्टर पेट्रोल- मैनुअल / ऑटोमैटिक (शाइन प्रो/सेलेक्ट प्रो)
स्पेशल डिस्काउंटRs. 30,000-
लॉयल्टी बोनसRs. 20,000-
एक्सचेंज डिस्काउंटRs. 40,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 10,000-
टोटलRs. 1,00,000अधिकतम डिस्काउंट

मारुति डिजायर की सेल्स बिगाड़ने आ रही ये नई कार, हुंडई ऑरा पर भी पड़ेगी भारी!

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें