mg cyberster can be available in 4 color options एमजी साइबरस्टर में ग्राहकों को मिल सकते हैं 4 कलर ऑप्शन, जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़mg cyberster can be available in 4 color options

एमजी साइबरस्टर में ग्राहकों को मिल सकते हैं 4 कलर ऑप्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

एमजी की मोस्ट-अवेटेड साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से ठीक पहले एमजी ने अब ईवी के कलर ऑप्शन पर एक संकेत दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
एमजी साइबरस्टर में ग्राहकों को मिल सकते हैं 4 कलर ऑप्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

एमजी की मोस्ट-अवेटेड साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से ठीक पहले एमजी ने अब ईवी के कलर ऑप्शन पर एक संकेत दिया है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, एमजी साइबरस्टर भारत में 4 कलर ऑप्शन रेड, ग्रे, व्हाइट और येलो में बेची जा सकती है। हालांकि, यूरोप में एमजी साइबरस्टर को 6 कलर में बेची जाती है। आइए जानते हैं अपकमिंग साइबरस्टर ईवी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:साल 2024 में लॉन्च हुई इन 3 इलेक्ट्रिक कारों ने जमाई धाक, जानिए डिटेल्स

कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन

एमजी साइबरस्टर में डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन होगा जो 510bhp की अधिक पावर और 725Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार 77kWh बैटरी पैक से लैस होगी जिसे केवल 110 मिमी की पतली मोटाई के साथ डिजाइन किया गया है। बता दें कि साइबरस्टर का डिजाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है जिसमें पावर्ड सिजर डोर हैं।

ये भी पढ़ें:किआ सोनेट के इस वैरिएंट की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, 76% ग्राहकों की पहली पसंद बनी

500 किमी से ज्यादा मिल सकता है रेंज

ग्लोबल मार्केटम में एमजी साइबरस्टर सिंगल और डुअल-मोटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। जहां एमजी साइबरस्टर का सिंगल-मोटर वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 508 किमी की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, साइबरस्टर का डुअल-मोटर मॉडल फुल चार्ज पर 444 किमी का ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत स्पेक मॉडल भी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।