Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Comet EV and ZS EV get more affordable with battery rental option Check price details

किराये पर बैटरी, इस ऑप्शन के साथ पहले से लाखों रुपये सस्ती हुईं MG की ये दो ई-कारें, यहां चेक करें प्राइस

किराये पर बैटरी विकल्प के साथ अब MG कॉमेट और ZS EV पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी प्राइस डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 07:12 PM
share Share

JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने देश में कॉमेट ईवी (Comet EV) और जेडएस ईवी (ZS EV) मॉडल के लिए अपनी बैटरी एज़ ए सर्विस (BaaS) प्रोग्राम का विस्तार किया है। यह घोषणा हाल ही में लॉन्च की गई MG विंडसर ईवी (MG Windsor EV) के बाद हुई है, जो भारत में बैटरी किराये का विकल्प प्राप्त करने वाली पहली इलेक्ट्रिक पेशकश बन गई है। नई एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) में भारी कीमत में कमी आई है। अब बैटरी किराये के विकल्प के साथ 4.99 लाख से शुरू होती है। MG ZS EV अब 13.99 लाख से शुरू होती है, जिसमें बैटरी किराये का प्रोग्राम 4.5 प्रति किमी. से शुरू होती है।

ये भी पढ़े:MG विंडसर EV और महिंद्रा XUV400 में कौन है पैसा वसूल? 1 नजर में देखें सारी डिटेल

BaaS प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को बैटरी के यूज के लिए प्रति किमी. की लागत का भुगतान करना होगा, बिना बैटरी के कुल कीमत का भुगतान पहले ही करना होगा। इसे बैटरी पैक के लिए पे-एज़-यू-गो प्रोग्राम के रूप में समझें। ग्राहक तीन साल के स्वामित्व के बाद 60 प्रतिशत का एस्योर्ड बायबैक प्राइस भी प्राप्त कर सकते हैं, जो ईवी के साथ निवेश पर उच्चतर रिटर्न देता है।

JSW MG Motor India के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर सतेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि BaaS के साथ हमने आसान तरीके से कार का मालिक बनने का प्लेटफॉर्म बनाया है, जिससे हमारे ईवी पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गए हैं। BaaS प्रोग्राम के तहत विंडसर के लिए मिली मजबूत प्रतिक्रिया को देखते हुए हम अब अपने लोकप्रिय ईवी मॉडल, कॉमेट और ZS में इसके लाभों का विस्तार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि ये प्रोग्राम देश में ईवी अपनाने को और बढ़ावा देगा।

MG Comet EV देश में ब्रांड की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक पेशकश हैं। एक बार चार्ज करने पर 230 किमी. (प्रमाणित) की रेंज का वादा करती है। वहीं, MG ZS EV में 50.3kWh का बैटरी पैक मिलता है। एक बार चार्ज करने पर ये ईवी 461 किमी. (प्रमाणित) की रेंज ऑफर करती है। JSW मोटर इंडिया ने बजाज फिनसर्व, हीरो फिनकॉर्प, इकोफाई ऑटोवर्ट समेत कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि कंपनी आसानी से अपनी सर्विस दे सके।

ये भी पढ़े:MG विंडसर में मिलेगा OTTplay ऐप का एक्सेस, 99 रुपए में 13 OTT चलेंगे

बैटरी को किराये पर देने का विकल्प MG के इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप को पहले से कहीं अधिक सुलभ बनाता है, जिससे ब्रांड के ICE और ईवी मॉडलों के बीच समानता कम हो जाती है। MG ZS EV अब MG Astor (दोनों मॉडल एक ही आधार साझा करते हैं) के बराबर कीमत पर है। इस बीच विंडसर EV अब 10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो रायवल कारों से कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें