Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Cars Waiting Period in August 2024 know details

MG की इस SUV पर टूट पड़े लोग, 24 हफ्ते पहुंच गया वेटिंग पीरियड; कोई भी मॉडल घर लाने से पहले यहां देखें डिटेल्स

अगर आप MG की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि एमजी की कई कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए इसकी वेटिंग डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 03:25 PM
हमें फॉलो करें

एमजी की कॉमेट (Comet) अगर आप MG की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि एमजी की कई कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसलिए, अगर आपको एमजी की कोई भी कार खरीदना है, तो सबसे पहले नीचे दिए गए वेटिंग पीरियड पर एक नजर डाल लीजिए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अब टोयोटा फॉर्च्यूनर का क्या होगा? निसान ने शुरू की इस 7-सीटर कार की डिलीवरी

अगस्त 2024 में MG कारों पर वेटिंग पीरियड
मॉडलनोटवेटिंग पीरियड
कॉमेटअन्य सभी वैरिएंट1-2 सप्ताह
एस्टरअन्य सभी वैरिएंट1-2 सप्ताह
हेक्टरस्टाइल वैरिएंट (पेट्रोल-MT)16-24 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट (पेट्रोल-MT/ऑटो)1-2 सप्ताह
डीजल-MT1-2 सप्ताह
हेक्टर प्लसअन्य वैरिएंट1-2 सप्ताह
ZSएग्जिक्यूटिव वैरिएंट3-4 सप्ताह
एक्साइट प्रो वैरिएंट3-4 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट1-2 सप्ताह
ग्लोस्टरसैवी वैरिएंट (व्हाइट) 2WD/4WD (7 सीटर)16-20 सप्ताह

सैवी वैरिएंट (ब्राउन)

4WD (7 सीटर)

3-4 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट1-2 सप्ताह

ZS EV एग्जीक्यूटिव और एक्साइट प्रो वैरिएंट का वेटिंग पीरियड काफी लंबा है। लेकिन, ग्लोस्टर (Gloster Savvy) वैरिएंट का वेटिंग पीरियड असाधारण रूप से लगभग 5 महीने है। केवल हेक्टर स्टाइल (Hector Style) पेट्रोल-MT वैरिएंट ही लगभग 6 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ आती है। ग्लोस्टर (Gloster) जैसी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का यूज करने वाली कारों पर 3-4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

भारत में एक और कार का सफर खत्म... कंपनी ने पूरी लाइनअप हमेशा के लिए बंद की

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें