Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti victoris or kia seltos which suv delivers more value for money to customers
जानिए मारुति विक्टोरिस और किआ सेल्टोस में कौन ग्राहकों के लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

जानिए मारुति विक्टोरिस और किआ सेल्टोस में कौन ग्राहकों के लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

संक्षेप: भारतीय मार्केट में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अब एक नई टक्कर देखने को मिल रही है। हाल में ही मारुति सुजुकी ने अपनी नई विक्टोरिस उतारी है जिसका मार्केट में सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस से होता है।

Tue, 30 Sep 2025 04:02 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय मार्केट में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अब एक नई टक्कर देखने को मिल रही है। हाल में ही मारुति सुजुकी ने अपनी नई विक्टोरिस उतारी है जिसका मार्केट में सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस से होता है। दोनों ही मिड-साइज SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैं और फीचर्स से लेकर सेफ्टी तक में दमदार हैं। कीमत की बात करें तो विक्टोरिस थोड़ा सस्ता साबित होता है। इसके बेस वैरिएंट और मिड-रेंज मॉडल्स में ग्राहकों को सेल्टोस के मुकाबले अच्छी-खासी बचत हो जाती है। हालांकि, टॉप वैरिएंट में आते-आते यह अंतर कम हो जाता है।

कुछ ऐसा है दोनों का इंजन

अगर इंजन और पावरट्रेन पर नजर डालें तो विक्टोरिस में तीन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, सीएनजी और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड भी शामिल है। दूसरी तरफ किआ सेल्टोस तीन अलग-अलग इंजन देती है जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, दमदार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं। यानी विक्टोरिस फ्यूल बचत और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर फोकस करती है। जबकि सेल्टोस पावर और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देती है।

धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स

फीचर्स के मामले में दोनों ही एसयूवी मॉडर्न और हाई-टेक हैं। विक्टोरिस में 10.25-इंच का डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, गेस्चर टेलगेट और इनफिनिटी डॉल्बी एटमोस 8-स्पीकर सिस्टम मिलता है। वहीं, किआ सेल्टोस में डुअल स्क्रीन लेआउट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और स्टाइलिश GT/X-Line पैकेज मिलते हैं।

विक्टोरिस को 5-स्टार सेफ्टी

सेफ्टी की बात करें तो विक्टोरिस को हाल ही में भारत NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6-एयरबैग, ESC, 360° कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS जैसी हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्टोस में भी ADAS उपलब्ध है लेकिन ज्यादातर फीचर्स टॉप वैरिएंट्स तक सीमित रहते हैं। इसकी ग्लोबल NCAP रेटिंग 2020 में 3-स्टार रही थी। यानी कुल मिलाकर विक्टोरिस ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू और सेफ्टी पैकेज देती है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।